झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी को बनाया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का सदस्य, बैंकिंग वैवाहिक मामलों को निपटने का करेंगी काम - राष्ट्रीय लोक अदालत

कोरोना काल में पहली बार देश भर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल को किया जा रहा है. इसी क्रम में रांची व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी को बैंक का सदस्य बनाया गया है.

transgender amrita alpesh soni appointed as member of national lok adalat in ranchi
राष्ट्रीय लोक अदालत

By

Published : Apr 9, 2021, 3:56 PM IST

रांचीःकोरोना काल में पहली बार देश भर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल को किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के निर्देश पर रांची व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रांसजेंडर को बैंक का सदस्य बनाया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मामलों के निष्पादन को लेकर 57 का गठन किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत में 19 नंबर बेंच का सदस्य ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी को बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची व्यवहार न्यायालय में ऑनलाइन तरीके से होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 10 हजार मामलों का चयन


जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी को सदस्य बनाया गया है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर आपसी विवाद को मिटाने का काम करेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार के अनुसार ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी बैंकिंग वैवाहिक जैसे मामले को निपटाने का काम करेगी. ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है और रांची अशोक नगर में रहती है. ट्राई इंडिया एनजीओ स्वास्थ्य निदेशक के रूप में कार्यरत है. अमृता अल्पेश सोनी खुद को कमजोर नहीं मानती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details