झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण हटिया से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित, परिवर्तित मार्ग से जाएगी ट्रेनें - Interlocking work in East Central Railway

रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है.

Trains running from Hatia affected due to interlocking work in ranchi rail division
परिवर्तित मार्ग से जाएगी ट्रेनें

By

Published : Mar 5, 2021, 9:10 PM IST

रांची:पूर्व मध्य रेलवे में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

इसे भी पढे़ं:एमबीए डिग्री मामले पर सांसद निशिकांत दुबे को हाई कोर्ट से राहत जारी, मामले की सुनवाई 2 सप्ताह बाद


इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

  • ट्रेन संख्या 05027 हटिया - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 14-03-2021 से 18-03-2021 तक हटिया से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बरौनी - समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर - हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी - शाहपुर पटोरी - हाजीपुर होकर गोरखपुर जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर - हटिया स्पेशल ट्रेन 15-03-2021 से 19-03-2021 तक गोरखपुर से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग हाजीपुर - मुजफ्फरपुर - समस्तीपुर - बरौनी के स्थान पर हाजीपुर - शाहपुर पटोरी - बरौनी होकर हटिया आएगी.


ट्रेन संख्या 08310 जम्मू तवी - संबलपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव में वृद्धि

  • 07/03/2021 से ट्रेन संख्या 08310 जम्मू तवी - संबलपुर स्पेशल ट्रेन का झारसुगुड़ा स्टेशन पर आगमन 15:10 बजे, प्रस्थान 15:15 बजे के स्थान पर 15:20 बजे एवं संबलपुर आगमन 16:15 बजे के स्थान पर 16:20 बजे होगा, क्योंकि इस ट्रेन का ठहराव अब झारसुगुड़ा स्टेशन पर भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details