झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची धनबाद रेलखंड पर पटरी में आई गड़बड़ी, ट्रेन परिचालन बाधित

रांची धनबाद रेलखंड पर घंटों से ट्रेन परिचालन बाधित है. इसकी वजह है कि रांची रेलमंडल के टाटीसिल्वे स्टेशन के समीप पटरी धंस गई है. हालांकि, रेलखंड के मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है.

Ranchi Dhanbad railway section
रांची धनबाद रेलखंड पर पटरी में आई गड़बड़ी

By

Published : Feb 28, 2022, 8:03 PM IST

रांचीःरांची धबनाद रेलखंड पर स्थित टाटीसिल्वे स्टेशन के समीप पटरी में गड़बडी आ गई है. इससे रेलखंड पर घंटों से ट्रेन परिचालन बाधित है. स्थिति यह है कि विभिन्न स्टेशनों पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रुकी हुई हैं और रेल यात्री परेशान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची-लोहरदगा टोरी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेनें, डीआरएम ने किया रूट का निरीक्षण

पटरी में आई गड़बड़ी की सूचना मिलते ही रांची रेलमंडल के वरीय अधिकारी टाटीसिल्वे स्टेशन पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि पटरी धंस गई है. इससे पटरी बलदने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इससे रेलखंड को दुरुस्त करने में देरी हो रही है. इससे रांची आने वाली टाटा मेमो पैसेंजर, आसनसोल पैसेंजर और गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुका हुई है.



रेलखंड पर दो घंटे से ट्रेन परिचालन प्रभावित है. इससे जगह-जगह ट्रेनें रुकी हुई है. स्थिति यह है कि ट्रेन यात्री काफी परेशान हैं. अब रांची आने वाले यात्री ऑटो रिजर्व कर आने को मजबूर हैं. परेशान यात्री टाटीसिल्वे से रांची आने के लिए ऑटो और प्राइवेट कार बुक कर अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details