झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेलवे ट्रैक, टला बड़ा रेल हादसा - Ranchi News

झारखंड के राजधानी से सटे खलारी में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार राई-खलारी रूट पर क्षतिग्रस्त ट्रैक पर मालगाड़ी के जाने से उसके 23 डिब्बे पटरी से उतर गए. कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने रेलवे पटरी को विस्फोट कर उड़ाया था. इस हादसे में इंजन ड्राइवर और गार्ड को गंभीर चोट आई हैं.

क्षतिग्रस्त मालगाड़ी.

By

Published : Feb 19, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Feb 19, 2019, 10:54 AM IST

रांची: झारखंड के राजधानी से सटे खलारी में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार राई-खलारी रूट पर क्षतिग्रस्त ट्रैक पर मालगाड़ी के जाने से उसके 23 डिब्बे पटरी से उतर गए. कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने रेलवे पटरी को विस्फोट कर उड़ाया था. इस हादसे में इंजन ड्राइवर और गार्ड को गंभीर चोट आई हैं.

ये पूरा मामला धनबाद रेल मंडल के राई और खलारी स्टेशन के बीच का है. इस हादसे में हादसे में इंजन ड्राइवर और गार्ड को गंभीर चोट आई है. बोगियों पर कोयला लदा हुआ था. अमूमन ट्रेन हादसे में 8 से 10 घंटे में रेल लाइन को चालू कर दिया जाता है लेकिन धनबाद रेल मंडल की ओर से कहा गया कि इस रेल ट्रैक ठीक करने में 48 घंटे लगेगा.

क्षतिग्रस्त मालगाड़ी.


रेल अधिकारियों ने कहा अगर पैसेंजर ट्रेन गुजर रही होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इधर, रांची रेल मंडल परिचालन के वरीय पदाधिकारी नीरज कुमार ने घटना की पुष्टि की है. बता दें कि इस हादसे की वजह से दिल्ली से रांची आने वाली गरीब रथ और जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रभावित हुई है. इन दोनों ट्रेन को टोरी की तरफ से रांची लाया जाएगा. कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है.
इस हादसे के बाद मालगाड़ी के कुछ डिब्बे दूसरे ट्रैक पर जा गिरी. जिसके बाद उस ट्रैक से गुजर रही एक अन्य मालगाड़ी ने उस डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इसमें दूसरी ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन अफवाह ये उड़ी की दो ट्रेनों की टक्कर हो गई है.

Last Updated : Feb 19, 2019, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details