झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सिटी बस की टक्कर से बाल-बाल बचे ट्रैफिक एसपी, चालक हिरासत में

राजधानी में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग अनियंत्रित सिटी बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. हालांकि रांची में बेलगाम हो रही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ट्रैफिक एसपी
ट्रैफिक एसपी

By

Published : Feb 5, 2021, 12:02 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में एक अनियंत्रित सिटी बस की चपेट में आने से ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग बाल-बाल बच गए. इससे पहले एक बाइक भी बस से बच गई. इस तरह लापरवाहीपूर्वक शहर के बीचोंबीच बस चलाने पर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बस को रोक लिया.

इसके बाद चालक को हिरासत में लेते हुए बस जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर सिटी बस जेएच-01 सीके-1352 तेज गति से शहीद चौक से कचहरी चौक की ओर आ रही थी.

उसी दौरान एक दूसरी सिटी बस जेएच-01 सीके-4960 ने तेज गति से ओवरटेक किया. इस दौरान वहां से गुजर रही एक बाइक सवार को टक्कर मारते-मारते रह गया.

यह भी पढ़ेंःहेमंत कैबिनेट के 10वें मंत्री की ताजपोशी कल, हफीज उल हसन बनेंगे मंत्री

इससे ठीक आगे कोर्ट कैंपस से निकल रहे ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की कार को भी बस टक्कर मारते मारते रह गई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया.

चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लापरवाहीपूर्वक बस चलाने वाले चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि बस जब्त कर ली गई है. चालक पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर निवासी प्रदीप राय है. उसके खिलाफ ट्रैफिक सिपाही मंगलचंद टंडू ने एफआईआर दर्ज कराई है. चालक को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details