रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 312 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस लिया. तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
कहां से कितने प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया
तीसरे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन बरही, रामगढ़, हजारीबाग और कांके से एक-एक प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस लिया. वहीं, अंतिम दिन धनवार सीट से तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया.