झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीसरे चरण में कुल 312 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया वापस

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 312 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. तीसरे चरण में कुल 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. नाम वापसी के आखिरी के दिन कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस लिए.

Total 312 candidates filed nomination for third phase election
तीसरे चरण में कुल 312 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

By

Published : Nov 28, 2019, 10:41 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 312 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस लिया. तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

कहां से कितने प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया
तीसरे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन बरही, रामगढ़, हजारीबाग और कांके से एक-एक प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस लिया. वहीं, अंतिम दिन धनवार सीट से तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया.

ये भी देखें- संजीवनी बिल्डकॉन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, आशियाना का सपना दिखा हुई थी ठगी

नामांकन पत्र वापसी के बाद अभ्यर्थियों की कुल संख्या

  • कोडरमा -19
  • बरकट्ठा - 20
  • बरही - 14, एक वापस
  • बड़कागांव - 24
  • रामगढ़ - 25, एक वापस
  • मांडू - 22
  • हजारीबाग - 15, एक वापस
  • सिमरिया(एससी) - 18
  • धनवार - 14, तीन नाम वापसी
  • गोमियां - 15
  • बेरमो - 20
  • ईचागढ़ - 31
  • सिल्ली -15
  • खिजरी(एसटी - 14
  • रांची - 12
  • हटिया - 22
  • कांके(एससी) - 12, एक वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details