झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र की मंजूरी, CIC को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का कैसे पालन करेगी झारखंड सरकार? क्या है राज्य सूचना आयोग की स्थिति, पढ़ें रिपोर्ट, अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक, सरकार देगी जानकारी, काम का बोझ या मेहरबानी: कम अधिकारियों के चलते विकास कार्यों पर पड़ रहा असर, कुछ को मलाईदार पद देने पर उठ रहे सवाल, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला दामोदर नदी में बही, पैर की गंदगी धोते वक्त हुआ हादसा.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 @1PM

top ten of jharkhand 26 august 1PM
टॉप टेन

By

Published : Aug 26, 2021, 1:00 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) की सिफारिशों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला त्रिवेदी के सुप्रीम कोर्ट आने के बाद यहां पहले से कार्यरत जस्टिस इंदिरा बनर्जी सहित चार महिला जज होंगी. इनमें से जस्टिस नागरत्ना 2027 में देश की पहली सीजेआई हो सकती हैं.

  • CIC को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का कैसे पालन करेगी झारखंड सरकार? क्या है राज्य सूचना आयोग की स्थिति, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में नवंबर 2019 से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगातार नियुक्ति के लिए निर्देश दिए जाते रहे हैं. 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को तीन हफ्ते के अंदर नियुक्ति के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. झारखंड राज्य सूचना आयोग की क्या है स्थिति और क्या हैं संभावनाएं?

  • अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक, सरकार देगी जानकारी

केंद्र सरकार विभिन्न राजनीतिक दलों के संसदीय नेताओं को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के घटनाक्रम से अवगत कराएगी. इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है. इस संबंध में कल पूर्वाह्न 11 बजे संसद के एनेक्सी में बैठक होगी. पढ़िए पूरी खबर..

  • मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला दामोदर नदी में बही, पैर की गंदगी धोते वक्त हुआ हादसा

धनबाद में सुदामडीह-भोजूडीह नया पुल स्थित सूर्य मंदिर घाट के पास टहल रही 70 वर्षीय महिला सुखिया बानो नदी की तेज धार में बह गई. बुजुर्ग का शव सेल चासनाला के सेंड प्लांट पलटुन के पास दामोदर नदी में मिला है.

  • काम का बोझ या मेहरबानी: कम अधिकारियों के चलते विकास कार्यों पर पड़ रहा असर, कुछ को मलाईदार पद देने पर उठ रहे सवाल

झारखंड में कम अधिकारियों के चलते विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है. वहीं, कुछ अधिकारियों को मलाईदार पद देने पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. मंत्री का कहना है कि रिक्तियां जल्द भरी जाएंगी.

  • मंदिरों के गांव 'मलूटी' के बारे में दुनिया को बताने वाले गोपाल दास नहीं रहे, लोगों में शोक

मंदिरों के गांव मलूटी के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी देने वाले गोपाल दास मुखर्जी नहीं रहे. बुधवार को उनका निधन हुआ. उनके निधन से लोगों में शोक है.

  • खिलाड़ियों के सपनों पर जर्जर स्टेडियम ने लगाया ब्रेक, जानवरों का चारागाह बना मल्टीपरपस बिल्डिंग

झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. राज्य के कई खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में नाम रोशन किया है, लेकिन राज्य के कुछ जिलों में आज भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिससे उनकी प्रतिभा दम तोड़ रही है. पाकुड़ में इंडोर गेम (Indoor games) को बढ़ावा देन के लिए मल्टीपरपस बिल्डिंग (Multipurpose building) का निर्माण कराया गया जो आज जर्जर स्थिति में है. स्टेडियम में ग्रामीण मवेशी बांध रहे हैं.

  • पुलिस देखकर भागा ट्रक ड्राइवर और खलासी, वाहन की हुई चेकिंग तो दंग रह गए अधिकारी

झारखंड से शराब खासकर नकली शराब को बिहार खपाने का खेल लगातार चल रहा है. आज भी गिरिडीह, धनबाद और बोकारो के कई धंधेबाज इस अवैध कारोबार में लगे हुए हैं. गिरिडीह पुलिस ने ऐसे ही धंधेबाजों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए शराब से भरी एक भारी मालवाहक को जब्त किया है.

  • बैंक्वेट हॉल सील करने के आदेश के खिलाफ सुनवाई, हाई कोर्ट ने पूछा- होल्डिंग नंबर कैसे जारी कर दिया

रांची के बैंक्वेट हॉल सील करने के आदेश के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें हाई कोर्ट ने नगर निगम से कड़े सवाल पूछे-अदालत ने निगम से इन बैंक्वेट हॉल के लिए होल्डिंग नंबर जारी करने का कारण पूछा है. वहीं साहिबगंज के चर्चित रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई जांच वाली याचिकाओं की सुनवाई जस्टिस एसके द्विवेदी की हो कोर्ट में होगी. चीफ जस्टिस के निर्णय के बाद अटकलों के बादल छंट गए हैं.

  • सरायकेला में साईं मंदिर के पास दो महिलाओं से लूट, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

सरायकेला में साईं मंदिर के पास दो महिलाओं से लूट की वारदात सामने आई है. एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर महिलाओं से चेन लूट ली. आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details