झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9AM: मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की खबरें

झारखंड हाई कोर्ट ने पूछा- पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ कागजों पर हो रही है क्या?, तो क्या 2G-3G नेटवर्क हो जाएंगे बंद, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग पर दलालों की गिद्ध दृष्टि, चयन करने वाले कर्मचारी परेशान....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM.

TOP TEN NEWS
मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 3, 2023, 9:02 AM IST

  • झारखंड हाई कोर्ट ने पूछा- पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ कागजों पर हो रही है क्या?

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य सरकार से पूछा कि पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ कागजों पर (Training of policemen only on paper) हो रही है क्या? जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय (Justice Rangan Mukhopadhyay) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि पुलिस को कानून के प्रति ट्रेन करना चाहिए.

  • ... तो क्या 2G-3G नेटवर्क हो जाएंगे बंद

पहला 3G phones 2000 के दशक की शुरुआत में दिखना शुरू हुआ था. 2जी और 3जी ग्राहकों की एक महत्वपूर्ण संख्या संभावित रूप अपग्रेड हो रही है . 3g mobile services in usa europe . shut down 3g services .

  • झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग पर दलालों की गिद्ध दृष्टि, चयन करने वाले कर्मचारी परेशान

झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण में भी दलाली शुरू हो गई है. आंदोलनकारियों की सूची में गलत लोगों के नामों को शामिल करने का दबाव बनाने की बात सामने आ रही है. झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग (Jharkhand Agitator Marking Commission) के अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने कहा कि एएसआई पर लगे आरोप की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी कार्रवाई करेंगे.

  • दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

दिल्ली के कंझावला में हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने (CCTV footage of Kanjhawala road accident surfaced) आया है. फुटेज में कार युवती को घसीटते हुए ले जाते दिख रही है.

  • मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, सपरिवार पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

नया साल 2023 के दूसरे दिन रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की (CM Hemant Soren worshipped in Maa Chinnamasta temple). मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया और राज्य की सुख समृद्धि के लिए कामना की.

  • जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर खूंटी आ रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, हॉकी मैच का हो रहा आयोजन

जयपाल सिंह मुंडा की जयंती (Jaipal Singh Munda birth anniversary) को लेकर खूंटी जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खूंटी में हर साल की तरह इस साल भी पूरे उत्साह के साथ जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई जाएगी. हॉकी मैच का आयोजन भी किया जा रहा है. समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शिरकत कर रहे हैं (Union Minister Arjun Munda Khunti visit).

  • संवेदनाओं का अंत! हादसे के बाद घंटों सड़क पर तड़पता रहा युवक, लोगों ने नहीं पहुंचाया अस्पताल, मौत

देवघर सारठ हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें एक युवक की मौत हो गई (Young man died in road accident). युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित हुआ और बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद काफी देर तक युवक सड़क पर ही तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पता ल पहुंचाया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी.

  • देवघरः भरोसा जीतकर बच्चे का किया अपहरण, बिहार से अपराधी गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने बच्चे का अपरहण (Kidnapping of child in Deoghar) करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बच्चे के पिता की दुकान में काम करता था. दुकान में काम करने के दौरान परिवारवालों का भरोसा जीता. इसके बाद घटना को अंजाम दिया.

  • चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाया

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही 50 वर्षीय महिला को आरपीएफ जवान और कुली ने रेस्क्यू किया. घटना कलबुर्गी रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को उस समय हुई जब मुंबई नागरकोइल ट्रेन स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन जब चलने लगी तो एक महिला ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन गिर गई. गनीमत ये रही कि आरपीएफ कांस्टेबल आरडी शेरखाना की सतर्कता से उसकी जान बच गई. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है.

  • साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला, आरोपी मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर केस दर्ज

साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत पीड़ित ने रो-रोकर आपबीती बताई है (feeding banned meat to youth in Sahibganj). ये पूरा मामला राधानगर थाना क्षेत्र का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details