झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@1PM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा, बोकारो में सड़क हादसे में तीन युवक घायल, देवघर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, राज्यपाल के खूंटी दौरा का दूसरा दिन, शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, कांग्रेस ने कहा-केंद्र के इशारे पर ईडी कर रही कार्रवाई....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 26, 2022, 1:01 PM IST

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा, झारखंड की इन खबरों पर दिन भर रहेगी नजर

झारखंड में आज कई गतिविधियां होंगी(today top news of jharkhand ), जिन पर सबकी नजरें रहेंगी. एक तरफ जहां राज्यपाल खूंटी की मनोरम वादियों का लुत्फ उठाएंगे. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना से उपजे मौजूदा हालात को लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

  • बोकारो में सड़क हादसे में तीन युवक घायल, घटना सीसीटीवी में कैद

बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में दो बाइक के बीच टक्कर (Collision between two bikes in Bokaro) हुई. इस घटना में तुरियो के रहने वाले रोहित महतो और सचिन कुमार के साथ साथ ढोरी बस्ती के रहने वाले नरेश रविदास गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

  • देवघर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने अलर्ट (Alert issued regarding Corona in Deoghar) जारी कर दिया है. सदर अस्पताल के कोविड वार्ड के साथ साथ ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि सेकेंड वेव की तरह अफरातफरी का माहौल नहीं बने.

  • राज्यपाल के खूंटी दौरा का दूसरा दिन, उलुंग वाटर फॉल का उठाएंगे आनंद

राज्यपाल रमेश बैस पिछले दो दिनों से खूंटी की सैर कर रहे(Second day of Governor Khunti tour) हैं. राज्यपाल यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे हैं. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य क्षेत्रों के अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड की चपेट में रहने का अनुमान जताया है.

  • झारखंड कांग्रेस में नहीं थम रहा अंतर्कलह, प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा

झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलह (Infighting in Jharkhand Congress) थम नहीं रहा है. कांग्रेस विरोधी गुट के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन को कमजोर किया जा रहा है. उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले को अनदेखी किया गया है.

  • Road Accident in Koderma: पिकनिक मनाने जा रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

कोडरमा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Koderma) में दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरकच्चो प्रखंड के विचरिया गांव के रहने वाले चार युवक दो बाइक पर सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी दौरान पिपराडीह के पास ट्रक की चपेट में आ गए.

  • हजारीबाग में दो साल बाद सूर्यकुंड मेले का होगा आयोजन, 23 लाख में नीलामी

हजारीबाग में कोरोना काल के दो साल बाद 15 दिवसीय सूर्यकुंड मेले का आयोजन (Suryakund Mela in Hazaribag) इस बार होगा. बता दें कि एशिया का सबसे गर्म सूर्यकुंड हजारीबाग में स्थित है. मेले की नीलामी हर साल की जाती है. इस बार भी मेले की नीलामी 23 लाख 15 हजार में की गई है.

  • राष्ट्रपति मुर्मू का आज से पांच दिवसीय तेलंगाना दौरा, विकास परियोजनाओं का करेंगी उद्घाटन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 से 30 दिसंबर तक तेलंगाना के दौरे पर रहेंगी (President Murmu Telangana Visit). इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम मंदिर भी जाएंगी.

  • कांग्रेस ने कहा-केंद्र के इशारे पर ईडी कर रही कार्रवाई, बीजेपी ने कहा- सरकार के शागिर्द जा रहे जेल

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने घंटों पूछताछ की. इससे झारखंड की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी कार्रवाई कर रही (ED taking action at behest of Center) है. इसके जवाब में झारखंड बीजेपी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details