झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9AM: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी, पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा, सदन में विपक्ष के सकारात्मक सवालों का जवाब देगी सरकार, सीएम आवास पर हुई यूपीए विधायकों की बैठक...ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

top news
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

By

Published : Dec 19, 2022, 9:00 AM IST

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो रही है(Winter session of Jharkhand Legislative Assembly). इसे लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. पक्ष विपक्ष ने भी सत्र को लेकर पूरी तैयारी की है. सत्र तो शीतकालीन है लेकिन माहौल गर्म रहने की संभावना है. विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं सरकार ने भी विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने की तैयारी कर ली है.

  • पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा

लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी. दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. इसलिए यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा. वहां भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा. जिससे पेनल्टी शूट के जरिए फैसला हुआ.

  • सदन में विपक्ष के सकारात्मक सवालों का जवाब देगी सरकार, सीएम आवास पर हुई यूपीए विधायकों की बैठक

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है. उससे पहले पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर रविवार को यूपीए विधायकों की बैठक हुई (UPA MLA Meeting at CM Hemant Soren residence). इस बैठक में शीतकालीन सत्र में सरकार की रणनीति पर चर्चा की गई.

  • झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड, दिलदार ने रबिता के किए कई टुकड़े, पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती

दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ने पूरे भारत को झकझोर दिया था. कुछ इसी तरह का मामला झारखंड के साहिबगंज में सामने आया है (Sahibganj Rabika Murder Case ). जहां रबिता पहाड़िन की हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए गए. पुलिस ने फिलहाल शव के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं. हत्या का आरोप दिलदार अंसारी नाम के युवक पर है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.

  • 1932 है जन भावना घोटाला, OBC आरक्षण भी खिलवाड़, भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू ने से एक दिन पहले रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने की. इस दौरान चर्चा हुई कि सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को कैसे घेरा जाए.

  • नहीं रहे झारखंड आंदोलनकारी बाबूराम सोरेन, जेएमएम के थे समर्पित कार्यकर्ता

जेएमएम नेता बाबूराम सोरेन का निधन (JMM leader Baburam Soren passes away) हो गया है. बताया जा रहा है कि सीने में दर्द होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

  • सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

लातेहार के छिपादोहर थाना इलाके के चातम जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं (forces recovered huge quantity of explosives). माना जा रहा है कि इन बमों के जरिए नक्सल विरोधी अभियान में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया जाना था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

  • गुमला में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया अपहरण, फिर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

गुमला में पत्नी ने पति की हत्या की साजिश (Wife conspired to murder husband in Gumla) रची. इस साजिश के तहत पत्नी के प्रेमी सूरज उरांव ने दोस्तों के साथ मिलकर रिंकू लोहरा का अपहरण किया. इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • आम आदमी पार्टी का आरोप खाद्य आपूर्ति विभाग पर आरोप, पलामू प्रमंडल में करोड़ों का हुआ गबन

झारखंड के पलामू प्रमंडल में करोड़ों का चावल घोटाला हुआ है. यह कहना है आम आदमी पार्टी के नेता संतोष कुमार सोनी का. उन्होंने कहा है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने इस घोटाले को अंजाम दिया है(Aam Aadmi Party accuses Food Supply Department). उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

  • झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड: दिलदार अंसारी ने किए रबिता पहाड़िन के कई टुकड़े!

साहिबगंज में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से भी वीभत्स हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां दिलदार अंसारी नामक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी(Husband brutally murdered his wife in Sahibganj) है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details