झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबाधाम में टेका मत्था, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबाधाम में टेका मत्था, मांगी राज्य के खुशहाली की दुआ, सुषमा बराईक के शरीर में अब भी फंसी है एक गोली, स्थिति में हो रहा सुधार, धनबाद में DVC की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, दिन रात चल रहा निर्माण कार्य....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM.

TOP TEN NEWS
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबाधाम में टेका मत्था

By

Published : Dec 16, 2022, 12:59 PM IST

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबाधाम में टेका मत्था, मांगी राज्य के खुशहाली की दुआ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी देवघर दौरे पर हैं. उन्होंने आज बाबाधाम में भोलेनाथ की पूजा (Chief Minister Hemant Soren worshiped in deoghar)की. उनसे राज्य के खुशहाली की कामना की.

  • सुषमा बराईक के शरीर में अब भी फंसी है एक गोली, स्थिति में हो रहा सुधार

सुषमा बराईक को अज्ञात अपराधियों (Sushma Baraik firing case) ने दो गोली मारी थी. इसमें डॉक्टरों ने एक गोली निकाल दी. लेकिन अब भी एक गोली शरीर में फंसी है. डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद गोली निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

  • धनबाद में DVC की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, दिन रात चल रहा निर्माण कार्य

धनबाद में डीवीसी की जमीन (DVC land in Dhanbad) पर भूमाफियाओं का कब्जा है. इन माफियाओं द्वारा जमीन भी बेची जा रही है, जिसपर दिन रात निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके बावजूद डीवीसी अधिकारी कार्रवाई करने के बादले हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं.

  • बरही कोडरमा फोरलेन निर्माण में नियमों की अनदेखी, पहाड़ों से पत्थर तोड़ भेजा जा रहा बिहार

अवैध पत्थर खनन को लेकर जहां पूरे राज्य में घमासान मचा है, वहीं कोडरमा में एनएच 31 के फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी पहाड़ों को तोड़कर पत्थर बिहार भेज रही है(Rules ignored in Barhi Koderma four lane road). जिससे झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है और कोडरमा के जवाहर घाटी में खूबसूरत प्राकृतिक नजारा भी धीरे धीरे छिनता जा रहा है.

  • रांची में क्रिसमस आइटम्स से सजा बाजार, जानिए क्या है खास

रांची में क्रिसमस त्योहार (Christmas festival in Ranchi) को लेकर बाजार सज गया है. बाजार में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही चर्चों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

  • पलामू में नौंवी की छात्रा में साथ गैंगरेप, गांव के ही युवकों ने किया दुष्कर्म

पलामू में नौंवी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है (Gang rape with 9th class student). इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल कराया है. पुलिस के अनुसार चारों आरोपी पीड़ित लड़की के गांव के ही हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

  • कबाड़ से जुगाड़: कचरे से निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

दुमका के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले (Saras Mela in Dumka) में जहां एक तरफ देश के कई राज्यों के हस्तशिल्पी अपने-अपने प्रोडक्ट को लेकर आए हैं. वहीं इस मेले में स्वास्थय विभाग की सहियाओं ने कचरे का सही तरीके से निष्पादन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. मेले में एक ओर हस्तशिल्प के द्वारा बनाये गए आकर्षक सामानों की बिक्री हो रही है.

  • पुलिस और सुरक्षाबलों की तरह वर्दी पहने बॉडीगार्ड रख रहे रसूख वाले, कार्रवाई की तैयारी में पलामू पुलिस

पलामू में आम लोगों के कॉम्बैट ड्रेस के इस्तेमाल को लेकर पुलिस काफी संजीदा है. कई बार लोगों से अपील की गई है कि वो कॉम्बैट ड्रेस का इस्तेमाल ना करें(ban on wearing combat dress of security forces ). इसके लिए आदेश जारी करने से लेकर जागरुकता अभियान तक चलाए गए हैं. लेकिन कई लोग रसूख के लिए इन कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.

  • जेएसएससी नियुक्ति नियमावली मामला: झारखंड हाई कोर्ट से आ सकता है अहम फैसला

जेएसएससी नियुक्ति (JSSC Recruitment Rules) में 10वीं और 12वीं पास की अनिवार्यता मामले पर हाई कोर्ट से आज अहम फैसला आ सकता है. अदालत में फैसला सुनाने के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • झारखंड को पेंशन स्कीम के 18 हजार करोड़ नहीं मिल पाएंगे वापस, केंद्र सरकार की दो टूक

केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम फंड में झारखंड सहित तीन राज्यों की जमा राशि (Money of pension scheme of Jharkhand) लौटाने से इनकार कर दिया है. लोकसभा में एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पूछे सवाल के लिखित जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को बता दिया गया है कि इससे संबंधित कानूनों और नियमों में इस राशि को राज्य सरकारों को वापस लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details