झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

शीतकालीन सत्र 2022: लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू, झारखंड में बढ़ेगी ठंड, न्यूनतम तापमान में दर्ज किया जाएगा गिरावट, गढ़वा में तेंदुए ने पांच साल के बच्चे को मार डाला, दहशत में ग्रामीण, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया पत्र, 19 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानिए क्या होगा खास...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 15, 2022, 5:11 PM IST

  • शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया पत्र

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी दी गयी है (Education Minister Jagarnath Mahto threatened to kill). उनके बोकारो के चंद्रपुरा आवास पर स्पीड पोस्ट से एक पत्र भेजकर धमकी दी गयी है. पत्र भेजने वाले ने अपने नाम की जगह शिक्षक फारवर्ड ग्रुप एसोसिएशन लिखा है. पत्र में इंटर और डिग्री कॉलेजों का अनुदान बढ़ाने के अलावा 1932 के खतियान को नापंसद करने की बात कही गई है.

  • रैश ड्राइविंग कर रहा युवक लड़की के चंगुल में फंसा, जमकर हुई कुटाई

जमशेदपुर के साकची जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास एक लड़की ने एक युवक की जमकर कर पिटाई कर दी (Rash Driving boy beaten up by girl). इस दौरान थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लड़की का आरोप है कि तीन लड़के एक बाइक पर रैश ड्राइविंग कर रहे थे, जिसके कारण वह अपनी स्कूटी से गिर गई.

  • 19 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानिए क्या होगा खास

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Jharkhand Assembly) 19 से 23 दिसंबर तक चलेगा. सत्र को शांतिपूर्ण संचालित कराने के लिए स्पीकर रविंद्र नाथ महतो 16 दिसंबर को विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे इसके अलावा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक होगी.

  • शीतकालीन सत्र 2022: लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां कार्य दिवस है. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. इसके बाद प्रश्नकाल चला. जिसमें मंत्री नितिन गडकरी और हरदीप सिंह पुरी ने सवालों का जवाब दिया. इसके बाद 2.20 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. अब दोपहर को सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है.

  • झारखंड में बढ़ेगी ठंड, न्यूनतम तापमान में दर्ज किया जाएगा गिरावट

झारखंड में ठंड बढ़ने (Cold will increase in Jharkhand) की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरवाट दर्ज किया जाएगा. इससे लोगों को अधिक ठंड महसूस होगा.

  • गढ़वा में तेंदुए ने पांच साल के बच्चे को मार डाला, दहशत में ग्रामीण

गढ़वा में तेंदुए ने एक पांच वर्षीय बच्चे को मार डाला (Leopard killed five year old child in Garhwa). ग्रामीणों को उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.

  • 16 दिसंबर को देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, बाबा के दरबार में मत्था टेकेंगे मुख्यमंत्री, प्लास्टिक पार्क का करेंगे उद्घाटन

खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को देवघर पहुंचेंगे. गोड्डा से देवघर आने के दौरान जमुनिया गांव जाएंगे, जहां जिला जेएमएम सचिव बाबूराम सोरेन से मुलाकात करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री देवघर में प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

  • लौह फैक्ट्रियों के ठिकानों पर कागजातों को खंगाल रहा है आयकर विभाग, CA, एकाउंटेंट-ट्रेडर के आवास-ऑफिस में भी छापा

दो लौह कंपनी समेत तीन फैक्ट्रियों के एकाउंटेंट-ट्रेडर के घर पर छापेमारी (Income tax raid at accountant-trader house) की गई. जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. हालांकि अभी यह कार्रवाई लंबी चलने की उम्मीद है. छापेमारी पूरी होने के बाद सभी बातों का खुलासा हो सकेगा.

  • गिरिडीह में लौह फैक्ट्री में मजदूर की मौत, प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गिरिडीह के लौह फैक्ट्री (Iron factory in Giridih) में एक बार फिर हादसा हुआ है. इस हासदे में मजदूर की मौत हो गई है. घटना के बाद भाकपा माले ने मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने और प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

  • आपसी विवाद में दंपती ने की आत्महत्या की कोशिश, रिम्स में भर्ती

रांची में एक दंपती ने आत्महत्या की कोशिश की (couple attempted suicide in family dispute )है. घटना पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाला लाजपत राय नगर की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details