ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, चीनी सेना से झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी बचेगी या जाएगी, गोला गोलीकांड में सजा सुनाए जाने के बाद होगा तय... जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM.

TOP NEWS
सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:02 AM IST

  • सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

रांची में सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals shot Sushma Baraik in ranchi)है. घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है. सुषमा बड़ाईक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • चीनी सेना से झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए (NSA) अजीत डोभाल शामिल हो सकते हैं.

  • रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी बचेगी या जाएगी, गोला गोलीकांड में सजा सुनाए जाने के बाद होगा तय

रामगढ़ विधायक ममता देवी का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, आज पता चलेगा. गोला गोलीकांड में दोषी विधायक को आज कोर्ट सजा सुनाएगी(Sentence will be pronounced in Gola firing case today). सजा के बाद ही तय होगा कि उनकी विधायकी रहेगी या फिर चली जाएगी.

  • लोहरदगा में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों से होंगे रू-ब-रू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहदगा में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल (Khatiani Johar yatra in Lohardaga today)होंगे. वो सोमवार शाम ही यहां आ चुके हैं. लोहरदगा आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

  • पलामू के नावाजयपुर में युवक की गोली मार कर हत्या

नावाजयपुर थाना क्षेत्र में नीरज कुमार की गोली मार कर हत्या (Youth shot dead in Palamu) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • चतरा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग

चतरा में नक्सलियों (Maoists in Chatra) ने खूब उत्पात मचाया है. सदर थाना क्षेत्र के लुटु तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी वर्णवाल कंस्ट्रक्शन के दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में आग लगाकर जंगल की ओर भाग निकला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • कांग्रेस के अनुशासन कमिटी की विशेष बैठक, विरोध के उठते स्वर को दबाने पर चर्चा

रांची में आज प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन कमिटी की विशेष बैठक होगी(meeting of Disciplinary Committee of Congress). जिसमें हाल में उठे विरोध के स्वर को लेकर चर्चा की जाएगी. कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.

  • सुबह सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, शाम में फूलने लगी सांस, इलाज के लिए रिम्स पहुंची पूजा सिंघल

रांची जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स लाया गया (Pooja Singhal admitted to RIMS). उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.

  • लोहरदगा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, किया गया भव्य स्वागत

सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सोमवार की शाम लोहरदगा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मंगलवार को सीएम कई योजनाओं की समीक्षा और जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • इंश्योरेंस के पैसे के लिए कारोबारी की हुई थी हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

रांची में दवा कारोबारी और रेमडेसिविर के कालाबाजारी मामले में गवाह राजेश रंजन की हत्या उसकी पत्नी ने ही करवाई थी(Ranchi police revealed mystery of drug dealer murder). हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की की गई थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details