झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: झारखंड में बजट राशि का हाल, नौ महीने में महज 44 फीसदी हो पाई खर्च, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड समाचार

झारखंड में बजट राशि का हाल: नौ महीने में महज 44 फीसदी हो पाई खर्च, देवघर ड्रग इंस्पेक्टर को दुमका लेकर पहुंची एसीबी की टीम, रिश्वत लेते रंगे हाथ किया था गिरफ्तार, क्लोन चेक बनाकर खाता से उड़ाए 16.80 लाख, पाइप लदे ट्रक को लूटकर भाग रहे पांच अपराधी पकड़ाए, पहला एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप, पहले प्यार फिर शादी अब धोखा, सनकी आशिक का खौफनाक कदम, रांची पुलिस ने फरार अपराधियों के घर के बाहर बजाई डुगडुगी, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 3:01 PM IST

  • झारखंड में बजट राशि का हाल: नौ महीने में महज 44 फीसदी हो पाई खर्च

झारखंड में बजट राशि का हाल काफी बुरा है. ये राज्य बजट राशि खर्च करने में काफी कंजूसी बरत रही है. ये कहना है सरकारी आंकड़ों का. वित्तीय वर्ष 2022-23 में झारखंड में विकास योजनाओं पर खर्च महज 44 फीसदी ही की गयी (Jharkhand budget amount spent only 44 percent) है. अब बजट के खर्च की धीमी रफ्तार पर राजनीति शुरू हो गयी है.

  • देवघर ड्रग इंस्पेक्टर को दुमका लेकर पहुंची एसीबी की टीम, रिश्वत लेते रंगे हाथ किया था गिरफ्तार

दुमका एसीबी की टीम देवघर ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप को गिरफ्तार कर आज दुमका ले आई(ACB team reached Dumka with Deoghar drug inspector ) है. एसीबी ने 18 हजार रुपए रिश्वत लेते उसे बुधवार को गिरफ्तार किया था.

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला, बाबूलाल मरांडी समेत सात आरोपी बरी

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन(model code of conduct violation) के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें मामले से बरी कर दिया है. उनके साथ अन्य 6 आरोपियों को भी बरी कर दिया गया है. मामला 2014 विधानसभा चुनाव से जुड़ा था.

  • Cyber Fraud in Ranchi: क्लोन चेक बनाकर खाता से उड़ाए 16.80 लाख, बैंक ने किया एफआईआर

रांची में साइबर ठगी का मामला सामने आया (Cyber fraud in Ranchi) है. क्लोन चेक बनाकर ठगी की गयी है, बैंक ऑफ इंडिया का क्लोन चेक बनाकर खाते से 16.80 लाख की निकासी कर रही है. मामले में बैंक ने एफआईआर दर्ज कराया है.

  • पाइप लदे ट्रक को लूटकर भाग रहे पांच अपराधी पकड़ाए, मालवाहक बरामद, दो चारपहिया जब्त

गिरिडीह पुलिस ने एक ट्रक लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश (Police Interstate gang robbing trucks busted) किया है. पुलिस ने ट्रक लूट कर भाग रहे पांच लोगों को स्वीफ्ट कार व एक्सयूवी के साथ पकड़ा है. जबकि लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया है.

  • पहला एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप, 10 एशियाई देश के खिलाड़ी हो रहे शामिल

जमशेदपुर में पहला एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2022 (Asian Kids Sport Climbing Championship 2022 in Jamshedpur) शुरू हो रहा है. इस मेगा चैंपियनशिप में 10 एशियाई देश भाग ले रहे हैं. आज से शुरू यह चार दिवसीय कार्यक्रम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा.

  • पहले प्यार फिर शादी अब धोखाः महिला ने लगाई देवघर कोर्ट से न्याय की गुहार

युवती को प्यार और शादी में धोखा मिलने के बाद वो देवघर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है. लड़की का आरोप है कि शादी के एक साल बाद उसका पति उसे छोड़कर फरार हो गया. शादी के बाद मायके और ससुराल वालों ने युवती को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद देवघर कोर्ट की शरण में महिला आई (wife pleads for justice from Deoghar court) है.

  • Video: देखिए, साहिबगंज में मालगाड़ी के नीचे से युवक का रेस्क्यू

साहिबगंज में मालगाड़ी के नीचे युवक निकाला गया (Sahibganj Drunk youth pulled out under goods train). जिला के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास से नशे में धुत युवक को मालगाड़ी से निकाला गया. उसे दखने से ऐसा लग रहा था कि किसी ने युवक को ट्रेन से बांधा था.

  • 24 घंटे तक पलामू प्रमंडल में रहेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खतिहान जोहार यात्रा के साथ कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री खतिहान जोहार यात्रा की शुरुआत गढ़वा जिला से हो रही है. इसके लिए करीब 24 घंटे तक पलामू में सीएम हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे (CM Hemant Soren stay in Palamu Division). गढ़वा में खतिहान जोहार यात्रा के बाद वो पलामू समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है.

  • Murder in Godda: सनकी आशिक का खौफनाक कदम, प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए पार कर दी हद

एक बार फिर से एक सनकी प्रेमी की करतूत सामने आई है, जहां गोड्डा में हनवारा थाना क्षेत्र नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या (Godda minor boyfriend killed girlfriend brother) कर दी. लड़के ने प्रेमिका की शादी रोकने के लिए हत्या (Murder in Godda) की. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details