झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9PM: झारखंड में सरकारी अधिकारियों की कहीं भी हो सकती है पिटाई! जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

बीरभूम में 10 लोगों को जिंदा जलाने की वारदात का साजिशकर्ता जहांगीर झारखंड के पाकुड़ से गिरफ्तार, झारखंड में सरकारी अधिकारियों की कहीं भी हो सकती है पिटाई! सत्ताधारी दल के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भड़काया, MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP, झारखंड के पलामू में मिड डे मील के गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत, प्रिंसिपल पर कार्रवाई, जानलेवा ठंड! इस मौसम में रहें सावधान, ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का ज्यादा शिकार हो रहे लोग...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Dec 7, 2022, 9:00 PM IST

  • बीरभूम में 10 लोगों को जिंदा जलाने की वारदात का साजिशकर्ता जहांगीर झारखंड के पाकुड़ से गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम आगजनी मामले (West Bengal Birbhum arson case) के मुख्य साजिशकर्ता जहांगीर शेख को सीबीआई ने गिरफ्तार (Jahangir Sheikh arrested) कर लिया है. इस नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख को भी बीते 3 दिसंबर को पाकुड़ जिले से ही गिरफ्तार किया गया था.

  • झारखंड में सरकारी अधिकारियों की कहीं भी हो सकती है पिटाई! सत्ताधारी दल के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भड़काया

भाषा की मर्यादा टूटना राजनीति में बेहद आम होता जा रहा है. कई बात अति उत्साह में तो कई जानबूझ कर राजनीतिक दल के नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर देते हैं जो मर्यादा के विपरीत होता है. कुछ इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की ने विवादित बयान दिया (Congress leaders instigate workers).

  • रामोजी राव की तरफ से सीएम हेमंत सोरेन को पुस्तक की गई भेंट, किताब में स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान का वर्णन

स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान को सामने लाने के ईनाडु ग्रुप ने एक पुस्तक 'इम्मोर्टल सागा-इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम' को रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की तरफ से सीएम हेमंत सोरेन को भेट किया गया (Book presented to CM Hemant Soren ). इस किताब में भगवान बिरसा मुंडा और श्री जयपाल सिंह मुंडा के संघर्ष का वर्णन किया गया है.

  • MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP

दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम (Results Of MCD Election) आ चुका है. आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी में पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है. इससे आप कार्यालय में जश्न का माहौल है. सभी गाने की धुन और ढोल की थाप पर थिरक रहे हैं.

  • झारखंड के पलामू में मिड डे मील के गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत, प्रिंसिपल पर कार्रवाई

झारखंड के पलामू में मिड डे मील (Mid Day Meal in Palamu) के गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत हो गई है. (Two sisters died after falling into hot tub) प्रधानाध्यापिका उमा देवी को शो कॉज करते हुए उनके पद से हटा दिया है. मिड डे मील की संयोजिका शोभा देवी और रसोईया कालो देवी एवं सविता देवी को कार्य मुक्त कर दिया गया है.

  • जानलेवा ठंड! इस मौसम में रहें सावधान, ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का ज्यादा शिकार हो रहे लोग

कई लोगों को गुलाबी सर्दी काफी पसंद है. लेकिन कई बार ये ठंड जानलेवा भी साबित होती है खास कर बुजुर्गों के लिए ठंड का मौसम काफी खतरनाक होता है. इस मौसम में क्रिटिकल केयर सेंटर पहुंचने वालों की संख्या में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हो जाता है (stroke and heart attack increases in cold weather).

  • झारखंड के लोग खुद फाड़कर फेंक दें राशन कार्ड, किस बात पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, पढ़ें रिपोर्ट

रांची में स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनीं दीदियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि झारखंड के लोग खुद मुफ्त में मिलने वाले अनाज के लिए जारी राशन कार्ड को फाड़कर फेंक दें. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy of Jharkhand) इतनी मजबूत हो जाए कि लोगों को राशन कार्ड की जरूरत ही न पड़े.

  • फिर बुलबुल को आशियाना बनाने की नक्सली बना रहे है योजना, पुलिस की है पैनी नजर

लातेहार पुलिस की सटीक सूचना तंत्र और सफल कार्य योजना नक्सलियों के लिए काल बन गई है. बुलबुल के बाद बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों के तिलिस्म को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. लेकिन नक्सली एक बार फिर से बूढ़ा पहाड़ से भागने के बाद बुलबुल जंगल को अपना आशियाना बनाने की योजना बना रहे हैं. (Naxalites can make shelter in Bulbul Jungle)

  • मोहनपुर जैप जवान को अज्ञात अपराधियों ने मारा चाकू, गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती

देवघर के मोहनपुर थाना इलाके में एक अज्ञात अपराधियों ने जैप जवान भानु चंद्र वर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया (Jap Jawan was stabbed and injured by criminals). जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • धनबाद एनकाउंटर मामला: कोर्ट ने लिया संज्ञान, मृतक की मां ने कहा- न्यायालय को सौंपेगे फर्जी एनकाउंटर की वीडियो

धनबाद में 6 सितंबर को मुथूट फाइनेंस कार्यालय में लूट की कोशिश के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ था (Dhanbad encounter). जिसमें एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक की मां ने पुलिस पर झूठा एनकाउंटर करने का आरोप लगया है. मृतक की मां की शिकायत पर कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है और सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details