झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: हाई कोर्ट की टिप्पणी, रिम्स निदेशक से नहीं संभल रही व्यवस्था तो क्यों ना आईएएस को बना दें डायरेक्टर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

हाई कोर्ट की टिप्पणी, रिम्स निदेशक से नहीं संभल रही व्यवस्था तो क्यों ना आईएएस को बना दें डायरेक्टर, मेरा घर उजाड़ दी, मैं आज जा रहा हूं फांसी लगाकर आत्महत्या करने'... कहकर कुणाल यादव ने दे दी जान, झारखंड के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया है तलब, जानिए क्या है मामला...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM

TOP TEN NEWS
हाई कोर्ट की टिप्पणी

By

Published : Nov 29, 2022, 3:00 PM IST

  • हाई कोर्ट की टिप्पणी, रिम्स निदेशक से नहीं संभल रही व्यवस्था तो क्यों ना आईएएस को बना दें डायरेक्टर

रिम्स की लचर व्यवस्था पर झारखंड हाई कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी की है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि अगर रिम्स के निदेशक से व्यवस्था नहीं संभल रही है तो ऐसे निदेशक की क्या जरूरत. क्यों ना इस पद पर एक आईएएस को नियुक्त कर दिया जाए

  • 'मेरा घर उजाड़ दी, मैं आज जा रहा हूं फांसी लगाकर आत्महत्या करने'... कहकर कुणाल यादव ने दे दी जान

पहले लाल रंग की स्याही से कागज पर सुसाइड नोट लिखा, फिर मोबाइल के कैमरे में अपना दर्द बताया. अपने आखिरी वाक्य वीडियो बनाकर मोबाइल में कैद कर लिया. इसके बाद बोकारो के कुणाल यादव ने कैमरे में दिखाए गए पंखे से झूल रहे लाल रंग के कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. क्यों और इसके लिए किसको जिम्मेदार ठहराया गया, इन तमाम सवालों के जवाब पाइये पूरी खबर में (suicide in Bokaro).

  • झारखंड के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया है तलब, जानिए क्या है मामला

झारखंड के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट में तलब किया गया((Jharkhand CS directed to appear in Supreme Court) )है. उन्हें 2 दिसंबर को सशरीर पेश होने को कहा गया है. जानिए किस मामले में और क्यों सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पेश होने को कहा है.

  • झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन, काजल यादव बनीं अध्यक्ष

सरकार ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कर दिया(State Commission for Protection of Child Rights constituted) है. आयोग में 6 सदस्य बनाए गए हैं. आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बनाया गया है.

  • इंदौर में भारत जोड़ो यात्राः राहुल गांधी के साथ शामिल हुए झारखंड कांग्रेस के नेता

मंगलवार सुबह 6 बजे इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सांवेर (Bharat Jodo Yatra in Indore) से हुई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड कांग्रेस के नेता शामिल हुए. मंत्री, विधायक समेत 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत कर रहा (Jharkhand Congress leaders in Bharat Jodo Yatra) है.

  • सात साल की अंतहीन प्रताड़ना! पिता ने बेचा फिर मालिक ने पीटा, जानिए नाबालिग की पूरी कहानी

खूंटी में प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ है. 7 साल पहले पिता ने नाबालिग बेटी को बेचा, पैसे देने के बाद घर के मालिक ने नाबालिग से घरेलू काम कराया और उससे मारपीट की. रांची में बच्ची को प्रताड़ना मिली तो वो 24 अक्टूबर को वहां से भाग गयी. रांची में हटिया स्टेशन रोड पर एक महिला की मदद से बच्ची अपने घर खूंटी पहुंची. इसके बाद बच्ची के बयान पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में केस दर्ज किया गया (torturing minor girl FIR registered in Khunti) है.

  • जल्दी करें! सूखा प्रभावित किसान प्रज्ञा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन दें या लॉगिन करें msry.jharkhand.gov पर

झारखंड के सूखा प्रभावित 226 प्रखंड के किसानों को सरकारी सहायता राशि पाने के लिए प्रज्ञा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन जल्द करना होगा (Jharkhand Farmers will apply soon for compensation). इसके अलावा msry.jharkhand.gov पर लॉगिन करके भी मुआवजे के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सुखाड़ राहत राशि के लिए 30 नवंबर तक जरूर से आवेदन कर दें.

  • राज्य को शराब बिक्री से मिलने वाले राजस्व में कमी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren ) ने झारखंड मंत्रालय में विस्तृत समीक्षा बैठक की. जिसमें शराब बिक्री से लगातार राजस्व में आ रही कमी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने 15 दिनों में कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए.

  • हजारीबाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 किलो का मिला बम, किया गया डिफ्यूज

हजारीबाग जिले में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस को साझा अभियान(Joint operation of CRPF and Jharkhand Police) के दौरान सफलता मिली है. यह कामयाबी खूटवार जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली. पुलिस ने यहां से विस्फोटक बरामद किया(Police recovered explosives in hazaribag). जिसे सुरक्षित तरीके से बाद में नष्ट कर दिया.

  • गिरिडीह में शव बरामदः बगोदर थाना क्षेत्र में तालाब से मिली लाश

गिरिडीह में शव बरामद होने से सनसनी (Giridih dead body recovered) है. बगोदर थाना क्षेत्र में तालाब से व्यक्ति का शव बरामद किया गया (body recovered from pond in Bagodar) है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details