झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9PM: राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव में सरकार ने कैसे कर दिया छेड़छाड़, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव में सरकार ने कैसे कर दिया छेड़छाड़, सरयू राय के गंभीर सवाल, क्या है अंदरूनी सच, देवघर पुलिस ने थाम दिए रेल के पहिये, दिल्ली हावड़ा मेन लाइन हादसे पर खींचतान से हुईं ट्रेन लेट, झारखंड में हर पांच मिनट पर एक ट्रॉमा के मामले, लेकिन लेवल 01 का सिर्फ एक टॉमा सेंटर, बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 9:08 PM IST

  • राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव में सरकार ने कैसे कर दिया छेड़छाड़, सरयू राय के गंभीर सवाल, क्या है अंदरूनी सच

नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को बदले जाने पर झारखंड में बहस छिड़ गई है. सरयू राय के आरोपों की पड़ताल में कई सवाल खड़े हुए हैं (Saryu rai on Mango Jugsalai municipal elections).

  • देवघर पुलिस ने थाम दिए रेल के पहिये, दिल्ली हावड़ा मेन लाइन हादसे पर खींचतान से हुईं ट्रेन लेट

शुक्रवार को देवघर में दुर्घटना ने रेल के पहिये थाम दिए (Trains Operation In Deoghar). इसके चलते दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर सफर करने निकले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसा दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर शंकरपुर और मथुरा रेलवे हॉल्ट के बीच हुआ (Delhi Howrah Main Line Accident).

  • झारखंड में हर पांच मिनट पर एक ट्रॉमा के मामले, लेकिन लेवल 01 का सिर्फ एक टॉमा सेंटर

झारखंड में हर पांच मिनट में एक ट्रॉमा का मामला सामने आता है. लेकिन इसके बाद भी झारखंड में सिर्फ एक ही टॉमा सेंटर है जो लेवल वन का है (Only one trauma center of level one in Jharkhand). ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.

  • बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने ठाणे में एक योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी में तो अच्छी लगती ही हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं. 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं.'

  • राम और मुस्कान खातून की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, दोस्त ही निकला फरेबी

मुस्कान खातून और राम कुमार ने पिछले दिनों बिहार के भागलपुर पीरपैंती काली मंदिर में शादी की थी. मुस्लिम लड़की ने जब धर्म बदल कर हिंदू लड़के से शादी की तो इस बात ने खूब सुर्खियां बटोरी (Muslim Girl Marriage To Hindu Boy). अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है.

  • जमशेदपुर लोकल ट्रक ट्रेलर ऑनर्स यूनियन 25 दिसंबर से शुरू करेगा आंदोलन, टैक्स माफ करने की मांग

जमशेदपुर लोकल ट्रक ट्रेलर ऑनर्स यूनियन (Jamshedpur Local Truck Trailer Owners Union) ने घोषणा कि है कि एक माह में हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो 25 दिसंबर से उग्र आंदोलन शुरू करेंगे. इस आंदोलन में सभी वाहन मालिक शामिल होंगे.

  • देखें Video: गिरिडीह में पीएम और सीएम योगी की छपी फोटो वाली पतंग की बढ़ी मांग

गिरिडीह में पतंग उड़ाने की परंपरा (Kite flying tradition in Giridih) सदियों से चली आ रही है. रंग-बिरंगे पतंगों को बच्चों और युवा खूब उड़ाते हैं. लेकिन समय के साथ पतंगों में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. इन दिनों रंग-बिरंगे पतंगों की जगह पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और योग गुरु बाबा रामदेव का फोटो छपी पतंगें खूब बिक रही है.

  • सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर से ईडी जांच के लिए बुला सकती है (ED will interrogate CM Hemant Soren again). कहा जा रहा है कि दिसंबर को पहले हफ्त में सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया जाएगा. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी ना तो सीएमओ से की जा रही है और ना ही ईडी की तरफ से.

  • पाकुड़ में अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा

पाकुड़ में तीन दिवसीय अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है (Interstate football tournament organized in Pakur). जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 3 लाख रुपए पुरष्कार के रूप में दिया जाएगा.

  • रांची में सनसनीः नाले में मिला युवती का शव, पहचान में जुटी पुलिस

रांची में एक युवती की लाश मिली(Dead body of girl found in Ranchi) है. घटना डोरंडा इलाके की है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details