झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: ATS ACTION: झारखंड में एक साथ 12 जिलों में रेड, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@11AM: ATS ACTION: झारखंड में एक साथ 12 जिलों में रेड, धनतेरस-दिवाली को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया कोयलांचल, Dhanteras 2022: धनतेरस का है त्योहार, चंदवा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर फायरिंग, Dhantes 2022: कोडरमा में धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी... जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Oct 22, 2022, 11:00 AM IST

  • ATS ACTION: झारखंड में एक साथ 12 जिलों में रेड, गैंगस्टर अमन और सुजीत के खिलाफ कार्रवाई

एटीएस ने एक साथ झारखंड के 12 जिलों में झापेमारी की है. एटीएस ने गैंगस्टर अमन और सुजीत के ठिकानों पर भी छापेमारी की है (ATS raid in 12 districts of Jharkhand).

  • धनतेरस-दिवाली को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, पांच स्थानों पर QRT के साथ एम्बुलेंस भी तैनात

रांची पुलिस धनतेरस और दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर है (Police on alert regarding Dhanteras Diwali). रांची के पांच स्थानों पर QRT के साथ एम्बुलेंस भी तैनात किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मौके पर पहुंचा जा सके.

  • राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी है (Governor and CM wished Dhanteras). उन्होंने कामना की है कि दर्षोंल्लास के साथ खुशियां मनाएं और स्वस्थ रहें.

  • Firing in Dhanbad: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया कोयलांचल, फायरिंग में एक व्यक्ति घायल

कोयला नगरी एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. शनिवार सुबह धनबाद में फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया (One person injured in firing in Dhanbad) है. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है. पूरा मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है.

  • Dhanteras 2022: धनतेरस का है त्योहार, रांची में सजा ऑटोमोबाइल का बाजार

धनतेरस (Dhanteras 2022) के शुभ मौके पर लोग सोना, चांदी के आभूषण और धातु का सामान खरीदते है. वहीं कुछ लोग गाड़िया भी खरीदते है (Automobile Sector for Dhanteras 2022 in Ranchi). शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि इससे घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है, संपन्नता आती है और माता महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. वहीं रांची में इस बार बाइक का क्रेज घटा है और स्कूटी लोगों की पहली पसंद बन रही है.

  • Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, खनकने को तैयार सर्राफा बाजार

रांची में धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह से तैयार है (Bullion market preparation for Dhanteras 2022). ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिजाइन लेकर लाइटट वेट ज्वेलरी तक की व्यवस्था की गई है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि रांची में 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होगा.

  • Naxalite Attack in Latehar: चंदवा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर फायरिंग, माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने बोला धावा

लातेहार में नक्सली हमला (Naxalite attack in Latehar) हुआ है. जिला के चंदवा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर फायरिंग में कई मजदूर घायल हुए हैं. इस घटना को बताया जा रहा है कि 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने हमले को अंजाम दिया है.

  • जमशेदपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, ASI को गंभीर हालत में टीएमएच में कराया गया भर्ती

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत पांडे कॉलोनी में शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया (Deadly attack on police). इस हमले में एएसआई सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

  • Gold and Silver Price on Dhanteras: सोने के दाम में प्रति ग्राम 10 रुपये की गिरावट

धनतेरस के मौके पर धन कुबेर भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है. इस पावन मौके पर घर में धन्य-धान्य के आगमन के लिए गहने और धातू खरीदने की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस में सोना चांदी की खरीदारी उनकी पूजा की जाती है. इसके अलावा रत्न, लोहा समेत कई तरह के धातू भी खरीदे जाते हैं (Gold and Silver Price Today).

  • Dhantes 2022: कोडरमा में धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी, ग्राहकों को लुभाने के लिए दिए जा रहे आकर्षक छूट

धनतेरस के शुभ अवसर पर कोडरमा के बाजार सज गए हैं (Koderma Market Prepration For Dhanters 2022) और दुकानों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. वहीं दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक छूट और ऑफर भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details