झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर, जयपुर में लैंडिंग की इजाजत नहीं, चीन की तरफ बढ़ी फ्लाइट, पलामू में फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी, इंसास में फंस गई थी गोली, एयरफोर्स में शामिल हुआ स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर, नाम होगा प्रचंड...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

Top ten news
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 3, 2022, 3:01 PM IST

  • ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर, जयपुर में लैंडिंग की इजाजत नहीं, चीन की तरफ बढ़ी फ्लाइट

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को जहाज पर बम होने की संभावना के बारे में इनपुट प्राप्त हुए. इसके बाद अलर्ट जारी किया गया. विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. विदेशी विमान चीन की ओर जा रहा था. यह भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था, जब विमान के साथ भारतीय वायु यातायात नियंत्रण से अलर्ट साझा किया गया था.

  • पलामू में फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी, इंसास में फंस गई थी गोली

पलामू में फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी हो गया(IRB jawan injured during firing in Palamu) है. उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

  • एयरफोर्स में शामिल हुआ स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर, नाम होगा प्रचंड

इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी.

  • पंकज मिश्रा के घर से मिला सीएम का पासबुक और चेक, भाजपा और झामुमो आमने-सामने, क्या है पूरा मामला

अवैध माइनिंग के जरिेए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी में मिले चेक बुक पर सीएम के हस्ताक्षर मिले हैं. जिसके बाद एकबार फिर राजनीति गर्मा गई है(politics on ed action in ranchi). आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

  • जमशेदपुर में डांडिया नाइट का आयोजन, खूब थिरके स्वास्थ्य मंत्री, देखें वीडियो

जमशेदपुरः शारदीय नवरात्रि को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है(shardiya navratri 2022 in jamshedpur). बिष्टुपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नाइट (Dandiya Night in jamshedpur)में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए और जमकर आनंद लिया और कहा कि परिवार के साथ उत्साह के साथ पूजा मनाएं. पूजा पंडाल, मेला के अलावा लोग शहर में रास गरबा डांडिया का आनंद ले रहे हैं.

  • G20 Parliamentary Speakers Summit: संसदीय अध्यक्षों की बैठक, बिरला-हरिवंश लेंगे भाग

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंस जी-20 संसदीय अध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे. बैठक जर्काता में 6-7 अक्टूबर को होनी है. G20 Parliamentary Speakers Summit.

  • Petrol Diesel Price In Jharkhand: आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल का दाम, जान लीजिए

झारखंड में पेट्रोल डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया गया(Petrol Diesel Price In Jharkhand) है. नई कीमतों के मुताबिक झारखंड के कई जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई. कुछ जिलों में दाम कम भी हुए हैं.

  • रांची के पूजा पंडाल में महिलाओं और बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, लोगों को किया गया जागरूक

रांची में कडरू पूजा समिति (Kadru Puja Committee IN Ranchi) के लोग बच्चों और लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे और मार्शल आर्ट जैसी कला सिखा (Martial Arts Training by Kadru Pooja Pandal) रहे हैं. मार्शल आर्ट और कराटे के प्रति बच्चों के अभिभावकों में जागरुकता लाने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

  • Shardiya Navratri 2022: खूंटी में आदिवासी समुदाय के लोग करते हैं धूमधाम से पूजा, घरों में स्थापित की जाती है प्रतिमा

खूंटी में आदिवासी समुदाय के लोग भी बडे़ धूमधाम से मां दुर्गा की आराधना करते हैं(durga puja celebration in khunti). यहां बड़े-बड़े पूजा पंडाल तो नहीं बनते हैं. आदिवासी समाज के लोग अपने घरों में ही मां की प्रतिमा स्थापित करते हैं (Tribal Durga Puja).

  • Durga Puja 2022: लोहरदगा में दुर्गा पूजा की धूम, देखिए वीडियो

लोहरदगा: जिले में हर और दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) की धूम नजर आ रही है. कहीं नृत्य का नजारा है, तो कहीं पर आकर्षक विद्युत सज्जा और कहीं डांडिया-गरबा की धूम (Durga Puja celebration in Lohardaga) नज़र आ रही है. हर ओर माता रानी की भक्ति की धारा बह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details