झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: विधानसभा में सुनाई देगी ईडी की कार्रवाई की गूंज, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम

Monsoon session Fifth Day: विधानसभा में सुनाई देगी ईडी की कार्रवाई की गूंज, आज भी सदन में हंगामे के आसार, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी आज भी करेगी पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक, फिर नहीं हो सका जजों की नियुक्तियों पर फैसला... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

Monsoon session Fifth Day
विधानसभा में सुनाई देगी ईडी की कार्रवाई की गूंज

By

Published : Aug 4, 2022, 11:00 AM IST

  • Monsoon session Fifth Day: विधानसभा में सुनाई देगी ईडी की कार्रवाई की गूंज, आज भी सदन में हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsson Session) का आज 5वां दिन है. गुरुवार को सदन में बीजेपी विधायकों के निलंबन और सीएम के सलाहकार अभिषेक पिंटू से ईडी की पूछताछ (Ed Interrogation)का मामला सदन में छाया रह सकता है. बीजेपी विधायकों (BJP MLA) के आक्रामक रूख से सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.

  • मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी आज भी करेगी पूछताछ

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Chief Minister press advisor Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू से ईडी आज (4 अगस्त) भी पूछताछ करेगी. बुधवार को करीब 9 घंटे की पूछताछ में उनसे कंपनियों और उनमें निवेश के पहलुओं पर सवाल किए गए.

  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक, फिर नहीं हो सका जजों की नियुक्तियों पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बुधवार को हुई बैठक में एक बार फिर जजों की नियुक्ति पर कोई सहमति नहीं बन पाई. अब यह तय हुआ है कि नए सीजेआई ही सुप्रीम कोर्ट में और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति पर फैसला करेंगे.

  • Mining Lease Case: हेमंत सोरेन खनन पट्टा मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा (Mining Lease) और सेल कंपनी मामले में आज (4 अगस्त 2022 ) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. 28 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई होनी थी. लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी, उसके बाद आज की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की गई थी.

  • हर घर तिरंगा को लेकर राहुल ने साधा RSS और बीजेपी पर निशाना, बताया देशद्रोही संगठन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि हर घर तिरंगा अभियान चलाने वाले एक ऐसे संगठन से निकले हैं जिसने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया.

  • हर घर तिरंगा अभियान पर कांग्रेस का तंज, कहा- सरकार लोगों को बना रही है बेवकूफ

कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार (Former MP Dr Ajay Kumar ) ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान (Tricolor Campaign) का आह्वान किया है. यह ढ़ोगी अभियान है.

  • Monsoon Session: पेयजल को लेकर विधायक और मंत्री में खूब हुई खींचतान, सदन में विद्वान और उतावला जैसे शब्द रहे हावी

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon Session) में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) और विधायक प्रदीप यादव के बीच जमकर बहस हुई. जल संरक्षण (water conservation) को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर मंत्री ने जहां विधायक पर तंज कसा वहीं प्रदीप यादव ने उन्हें ज्यादा उतावला नहीं होने की नसीहत दी.

  • भारत-तिब्बत-सीमा : पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सेना का जवान शहीद

भारत-तिब्बत-चीन सीमा से सटे नेलांग बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान भारी भूस्खलन होने से सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं दूसरे जवान को गंभीर हालात में सेना के हेलीकॉप्टर से सैन्य अस्पताल देहरादून भेजा गया है.

  • लातेहार: प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता संपन्न, जिले की टीम बनी चैंपियन

लातेहार में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Subroto Mukherjee Football Cup competition) प्रतियोगिता संपन्न हो गया. टूर्नामेंट में लातेहार की टीम सभी वर्गों में विजेता बनी.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की लॉन बाल्स खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से की बात, भारतीय लॉन बाल्स टीम को दी बधाई

CWG 2022 LAWN BOWLS में भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया. इसको लेकर पूरा देश खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है. इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन ने टीम में शामिल रांची की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details