झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, झारखंड की 10 बड़ी खबरें भा जानिए - Monsoon Session 2022

President Oath Taking Ceremony : देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, CJI ने दिलाई शपथ, Monsoon Session 2022 : महंगाई और जीएसटी दरों को लेकर संसद में हंगामे के आसार, Video: देवघर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 25, 2022, 11:05 AM IST

  • President Oath Taking Ceremony : देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, CJI ने दिलाई शपथ

देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू (DROUPADI MURMU) ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में शपथ ली. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता व हस्तियां मौजूद रहे. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलायी. इस मौके पर उनके सम्मान में 21 तोपों की सलामी दी गई. निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ ग्रहण से पहले अपने आवास से राजघाट पहुंची और यहां बापू को नमन किया.

  • Monsoon Session 2022 : महंगाई और जीएसटी दरों को लेकर संसद में हंगामे के आसार

संसद के मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह का सोमवार को पहला दिन होगा. राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू होगी. वहीं, आज महंगाई और नई जीएसटी दरों को लेकर विपक्ष आज सरकार को घेर सकती है.

  • Video: देवघर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां अर्घा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक कराया जा रहा है. सोमवार होने की वजह से भक्तों की लंबी कतार यहां लगी है. आलम यह है कि कांवरियों की कतार 12 किलोमीटर दूर कुमेठ तक जा पहुंची है. अहले सुबह से ही दर्शन के लिए कांवरियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. धर्म ग्रंथ विष्णु पुराण में वर्णित है कि कलयुग में शिव की पूजा अर्चना करने से मुक्ति मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

  • सावन 2022: दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबाधाम में लाखों श्रद्धालु आज करेंगे जलाभिषेक

भगवान शिव के प्रिय सावन महीने की आज (25 जुलाई) दूसरी सोमवारी है. इसको लेकर भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. राज्य भर के शिवालयों में अहले सुबह ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रांची, देवघर, दुमका, खूंटी समेत तमाम मंदिरों में कांवरियों की भीड़ पहुंचने लगी है.

  • सावन की दूसरी सोमवारीः रांची पहाड़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

श्रावण मास में लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. सोमवार को राजधानी में रांची पहाड़ी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे.

  • सुरक्षा में सेंध! लोगों ने मंत्री चंपई सोरेन की गाड़ी रोकी, किया हंगामा

सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा में सेंध लगी (Minister security breaches in Seraikela) है. गम्हरिया थाना क्षेत्र में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के लोगों ने मंत्री चंपई सोरेन की गाड़ी रोकी (people stopped vehicle) और जमकर नारेबाजी की. इस मामले में प्रशासन की ओर से चार नामजद समेत अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

  • कोडरमा में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मातम

कोडरमा में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. हादसे के बाद शव बरामद कर लिया गया है. दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में मातम है.

  • यूपी: बाराबंकी में सड़क हादसा, 8 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

बाराबंकी में सोमवार को बड़ा सडक हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गयी.

  • लाइट हाउस प्रोजेक्ट: आज से लाभुकों के बीच फ्लैट का आवंटन, 1008 परिवार का पूरा होगा अपने घर का सपना

झारखंड में आज (25 जुलाई) से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत लाभुकों को आवंटन पत्र दिया जाएगा. इस योजना से 1008 परिवारों का अपने घर का सपना साकार हो जाएगा.

  • रांची के अरगोड़ा से शातिर ठग राजीव कुमार गिरफ्तार, मंत्रियो और अधिकारियों के नाम पर कई लोगों को लगा चुका है चूना

रांची पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. ठग को रांची के अरगोड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ठग का नाम राजीव कुमार मिश्रा बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details