झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

हूल दिवस आजः राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में सुनवाई जारी, बचाव पक्ष रख रहा है दलील, दुमका में हूल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलिः सांसद, मंत्री और डीसी ने पुष्प अर्पित कर सिदो कान्हू के बलिदान को किया याद... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 30, 2022, 3:01 PM IST

  • हूल दिवस आजः राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि

आज पूरा झारखंड वीर शहीद सिदो कान्हू को याद कर रहा है. हूल दिवस के मौके पर झारखंड के वीर सपूत के बलिदान को नमन कर रहा है. हूल दिवस के मौके पर रांची में राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि दी.

  • हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में सुनवाई जारी, बचाव पक्ष रख रहा है दलील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट में बचाव पक्ष की तरफ से दलील दी जा रही है.

  • हूल दिवस आजः 1855 में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध सिदो कान्हू के नेतृत्व में हुआ था संथाल हूल

झारखंड में हूल दिवस मनाया (Hul Diwas celebrated in Jharkhand) जा रहा है. प्रदेशभर में लोग शहीद सिदो कान्हू को याद कर रहे हैं. 1857 के सिपाही विद्रोह के पहले 30 जून 1855 में अंग्रेजी शासन और शोषण के विरुद्ध सिदो कान्हू के नेतृत्व में संथाल हूल हुआ था. जिसमें हजारों वीर शहीद हुए थे.

  • दुमका में हूल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलिः सांसद, मंत्री और डीसी ने पुष्प अर्पित कर सिदो कान्हू के बलिदान को किया याद

दुमका में हूल दिवस (Hul Diwas in Dumka) पर शहीदों को याद किया जा रहा है. इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख ने हूल दिवस पर शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा जिला उपायुक्त समेत शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भी संथाल हूल क्रांति के नायकों को याद किया.

  • VIDEO: सामने आया इंडियन बैंक में डकैती का सीसीटीवी फुटेज, देखिए कैसे हुई 40 लाख रुपये की लूट

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक से 40 लाख रुपये की लूट के बाद पुलिस जांच में जुटी है. अब इस बैंक लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. विजुअल में 4 अपराधियों को एक-एक कर बैंक में घुसते हुए देखा जा सकता है.

  • ईसाई से सरना धर्म में वापसीः एक परिवार के तीन सदस्यों का शुद्धिकरण कर पहान ने किया स्वागत

रांची के बेड़ो में एक परिवार के तीन सदस्यों की ईसाई से सरना धर्म में वापसी हुई है. इस मौके पर आदिवासी सत्य प्रकृति सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर पहान ने विधि-विधान से शुद्धिकरण कर, चरण धोकर इन लोगों की ईसाई से सरना धर्म में वापसी कराई.

  • पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवघर में बढ़ाई जा रही है सुरक्षा, डीजीपी नीरज सिन्हा ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम और श्रावणी मेला की तैयारी को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर पहुंचे. बाबा नगरी पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का डीजीपी ने जायजा लिया. श्रावणी मेला में भीड़ की आशंका को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

  • हैदराबाद: भाजपा की बैठक में पीएम मोदी को परोसे जा सकते हैं तेलंगाना के व्यंजन

यदम्मा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वह देश के प्रधानमंत्री के लिए भोजन बनाएंगी. यदम्मा ने कहा, मैं इस पर विश्वास नहीं कर पा रही हूं. मुझे बहुत खुशी है कि मोदी सर मेरे द्वारा तैयार किए गए भोजन का स्वाद लेने जा रहे हैं.

  • 12 साल बाद नए रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, पुरी के कारीगरों ने दिया अंतिम रूप

रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी धूमधाम से की जा रही है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से यात्रा नहीं निकाली गई थी. इसलिए इसबार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. भगवान जगन्नाथ का रथ भव्य और आकर्षक बनाया गया है.

  • Jharkhand Market Price: लोगों के चेहरे का रंग उड़ा रहा टमाटर, जानें झारखंड के बाजारों में खाद्य पदार्थों की लेटेस्ट कीमत

झारखंड में बढ़ती महंगाई के बीच टमाटर की कीमत लोगों के चेहरे का रंग उड़ा रही है. हर दिन खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में महंगाई का क्या हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details