झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Mandar by election

JAC result 2022: मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, दसवीं में 95.60 और 12वीं में 92.19 फीसदी बच्चे पास, बेमिसाल यशवंतः कभी थे दुमका के जिलाधिकारी, अब विपक्ष ने दी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी! क्या कहता है झारखंड का अंकगणित, Mandar by election: मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार, जानिए क्यों दिलचस्प है मांडर सीट का इतिहास...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 21, 2022, 7:01 PM IST

  • JAC result 2022: मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, दसवीं में 95.60 और 12वीं में 92.19 फीसदी बच्चे पास

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक रिजल्ट 2022 शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में जैक अधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com पर जारी हुआ. इस साल मैट्रिक में 95.60 और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है.

  • बेमिसाल यशवंतः कभी थे दुमका के जिलाधिकारी, अब विपक्ष ने दी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी! क्या कहता है झारखंड का अंकगणित

यशवंत सिन्हा को संयुक्त विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है. ऐसे में झारखंड में कितने वोट हैं और यशवंत सिन्हा को कितने वोट मिल सकते हैं इस रिपोर्ट में जानिए.

  • Mandar by election: मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार, जानिए क्यों दिलचस्प है मांडर सीट का इतिहास

झारखंड के रांची जिला के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी जबकि काउंटिंग 26 जून हो होगी. यह सीट बंधु तिर्की के विधायकी खत्म होने के बाद खाली हुई है. उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस बार इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.

  • पिता को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर ईटीवी भारत से बोले जयंत सिन्हा- देखते हैं क्या होता है

यशवंत सिन्हा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं. इससे हजारीबाग में काफी खुशी है. हालांकि उनके बेटे और हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा भी इस सवाल से बचते दिखें.

  • अग्निपथ विवाद के बीच पीएम मोदी बोले-अभी सुधार बुरे लग सकते हैं, समय आने पर मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि फैसले और सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय हो सकते हैं लेकिन समय के साथ देश को उनका लाभ महसूस होगा.

  • जानिए, बीजेपी नेता आदित्य साहू ने क्यों किया मांडर विधानसभा उपचुनाव में गंगोत्री कुजूर की जीत का दावा

झारखंड में मांडर विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज है. सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता आदित्य साहू ने भी मांडर विधानसभा उपचुनाव में गंगोत्री कुजूर की जीत का दावा किया है. रांची में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मांडर की जनता भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मतदान करेगी और मौजूदा सरकार को सबक सिखाएगी.

  • मांडर विधानसभा उपचुनाव: मतदान को लेकर सुरक्षा की सख्त तैयारी, 4 हजार जवान रहेंगे तैनात

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. मांडर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 4000 बलों की तैनाती की गई है. मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें इसके लिए उप चुनाव में 300 होमगार्ड्स जवान को भी लगाया जाएगा.

  • मांडर उपचुनाव 2022ः डीसी पहुंचे इलेक्शन कंट्रोल रूम, व्यवस्था का लिया जायजा

मांडर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को डीसी छवि रंजन इलेक्शन कंट्रोल रूम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पोलिंग का रिहर्सल भी किया.

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : पीएम बोले- योग अब एक वैश्विक पर्व

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के व्यापक विषय को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय ने योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के लिए 75 स्थानों की पहचान की है. जहां आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैसूर से प्रधानमंत्री के साथ शामिल हो रहे हैं, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयंबटूर में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर योग कर रहे हैं.

  • टीबी मरीज समय पर दवा लेता है या नहीं बताएगा MERM BOX, जानिए कैसे?

झारखंड स्वास्थ विभाग हाईटेक हो रहा है. झारखंड में यक्ष्मा (ट्यूबरक्यूलोसिस) उल्मूलन की दिशा में नई पहल की गयी है. टीबी के मरीज की मशीनों से निगरानी होगी. इसके लिए MERM BOX को इस्तेमाल में लाया जाएगा. जो मरीजों के दवाइयां लेने से संबंधित पूरी जारी संबंधित डॉक्टर्स को रहेगी. आइए जानते हैं क्या है MERM BOX और ये कैसे काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details