झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

वाराणसी सीरियल बम ब्लास्ट में वलीउल्लाह को फांसी की सजा, लालू यादव जाएंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट में पासपोर्ट लौटाने की दी अर्जी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे पलामू, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें: TOP@7PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 6, 2022, 7:00 PM IST

  • वाराणसी सीरियल बम ब्लास्ट में वलीउल्लाह को फांसी की सजा

आतंकी वलीउल्लाह को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई. वाराणसी ब्लास्ट केस में गाजियाबाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 76 व्यक्ति घायल हो गए थे. इस मामले में चार जून को अदालत ने वलीउल्लाह को दोषी करार दिया था.

  • लालू यादव जाएंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट में पासपोर्ट लौटाने की दी अर्जी

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत के बाद सीबीआई की अदालत में उनका पासपोर्ट जमा कराया गया था लेकिन, अब लालू को उनके पासपोर्ट की जरूरत है. इसके लिए लालू के वकील ने कोर्ट में अर्जी लगाई की है. मामले को लेकर 10 जून को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी.

  • आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे पलामू, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पलामू पहुंच (Lalu Prasad Yadav reached Palamu) चुके हैं. चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरने पर लालू यादव का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. इसके बाद यहां से वो सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए. सोमवार को सर्किट हाउस में लालू यादव आराम करेंगे. आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार (8 जून) को लालू यादव की पेशी होनी है.

  • भगवान जगन्नाथ देंगे भक्तों को दर्शन, दो साल बाद निकलेगी रथयात्रा, ओडिशा के कारीगर कर रहे हैं तैयार

दो साल बाद रांची में जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी, इसके लिए तैयारी चल रही है. ओडिशा से आए कलाकार रथ का निर्माण कर रहे हैं.

  • डायरिया से तीन ग्रामीण की मौत, मेडिकल रिलीफ टीम पहुंची गांव

पश्चिमी सिंहभूम जिला में चक्रधरपुर अनुमंडल के गोईलकेरा प्रखंड में तीन ग्रामीण की डायरिया से मौत (Three villagers died from diarrhea) हो गयी है. इसको लेकर रिलीफ मेडिकल टीम गांव पहुंची है और जांच कर रही है. इस घटना के गांव में दहशत का माहौल है.

  • देवघर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

देवघर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. यहां डीसी ने मुख्यमंत्री का स्वागत उन्हें परंपरागत पगड़ी पहनाकर किया. इसके बाद सीएम ने दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

  • नेतरहाट विद्यालय के नामांकन रिजल्ट पर उठ रहे सवाल, प्रिंसिपल ने कहा- योग्यता के आधार पर हुआ है चयन

लातेहार स्थित नेतरहाट विद्यालय के नामांकन रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं. इसकी वजह है कि पांच जिलों के बच्चे सबसे अधिक चयनित किये गये हैं. हालांकि, विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि योग्यता के आधार पर बच्चों का चयन किया गया है.

  • जेपीएससी की कार्यशैली पर झारखंड हाई कोर्ट ने उठाया सवाल, कहा- चेयरमैन और सेक्रेटरी बताएं कब सुधरेगा आयोग

जेपीएससी की कार्यशैली पर झारखंड हाई कोर्ट ने सवाल उठाया (Jharkhand High Court arise question) है. कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चेयरमैन और सेक्रेटरी बताएं कब तक आयोग की कार्यशैली सुधरेगी. सहायक अभियंता नियुक्ति मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने आयोग को फटकार लगाई है.

  • धनबाद में ACB ने रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, डायरी के लिए मांग रहा था 50 हजार

धनबाद में एसीबी की टीम ने लोयाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को 15000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. डायरी लिखने के एवज में शिकायतकर्ता से 50000 रुपए की मांग आरोपी इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह कर रहा था.

  • Murder in Pakur: पहले मारपीट फिर ड्राइवर को गाड़ी से कुचला, इलाज के दौरान मौत

पाकुड़ में हत्या (Murder in Pakur) का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र में मौलाना चौक के पास ओवरटेक के विवाद को लेकर लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर ड्राइवर को गाड़ी से कुचला और मार डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details