झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत...समेत जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस, राज्यसभा चुनावः झारखंड से ही होगा महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम का ऐलानः हेमंत सोरेन, Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- केदारनाथ में गंदगी फैला रहे कुछ लोग, तीर्थ सेवा का बताया महत्व, जमशेदपुर के टायर गोदाम में भीषण आग, आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी, Dhanbad Road Accident LIVE: धनबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने गुपचुप ठेले को रौंदा, बच्चे समेत दो की मौत...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : May 29, 2022, 7:01 PM IST

  • पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. उन्हें गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. एक दिन पहले ही मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी.

  • Dhanbad Road Accident LIVE: धनबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने गुपचुप ठेले को रौंदा, बच्चे समेत दो की मौत

धनबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कॉर्पियो ने गुपचुप ठेले को टक्कर मार दी. इसमें एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. भीषण हादसे की लाइव फुटेज डराने वाली है.

  • राज्यसभा चुनावः झारखंड से ही होगा महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम का ऐलानः हेमंत सोरेन

झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए जेएमएम-काग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा रांची से ही होगी. दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

  • Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- केदारनाथ में गंदगी फैला रहे कुछ लोग, तीर्थ सेवा का बताया महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम, मन की बात के 89 वें संस्करण को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत ने एक और मैदान में सेंचुरी लगाई है. इस महीने 5 तारीख को देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच चुकी है.

  • दोस्ती का असर : चीन को पीछे कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर बना अमेरिका

चीन को अब सबक मिलने लगा है. अब तक भारत और चीन के बीच अमेरिका के मुकाबले अधिक व्यापार होता था. लेकिन इस साल स्थिति पलट गई. अब चीन नहीं, बल्कि अमेरिका भारत का बड़ा व्यापारिक पार्टनर है. अमेरिका बना भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार. 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार 119.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. (US surpasses China as Indias biggest trading partner).

  • जमशेदपुर के टायर गोदाम में भीषण आग, आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी

जमशेदपुर के मानगो में स्थित टायर गोदाम में अचानक आग लग. कुछ ही देर में आग की भयंकर लपटें उठने लगीं. जानकारी मिलते ही मौके पर 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

  • मुगलों के पीछे पड़ी बीजेपी और आरएसएस : असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा.

  • ईडी की कार्रवाई पर बोले सीएम हेमंत सोरेन-जिस तरह एनसीबी ने शाहरुख के बेटे को फंसाया मैं उसी की अगली कड़ी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. साथ ही तत्कालीन खान सचिव आईएएस पूजा सिंघल समेत अन्य लोगों पर ईडी की कार्रवाई पर खुलकर बात की.

  • लद्दाख में शहीद जवान का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, राज्यपाल और मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

लद्दाख में शहीद जवान का पार्थिव शरीर रांची लाया (martyred jawan body brought to Ranchi) गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मंत्री ने श्रद्धांजलि दी. लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सात जवान शहीद हो गए थे. जिसमें हजारीबाग के संदीप कुमार पाल भी शामिल थे.

  • बिहार राज्य मानव मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने की झारखंड सरकार की तारीफ, अफसरशाही को बताया भ्रष्ट और सरकार पर हावी

भ्रष्टाचार के आरोपों को झेल रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए पड़ोस से राहत भरी खबर आई है. बिहार राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा रविवार को दुमका पहुंचे यहां बाबा बासुकीनाथ की पूजा की. झारखंड सरकार की तारीफ की, मगर झारखंड की अफसरशाही को आड़े हाथ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details