झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9PM: हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामले में 24 मई को सुनवाई..समेत जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामला

हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः 24 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, आंकड़ों में जानिए क्या है खास, बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर हमला, कहा-सरकार दे रही घुसपैठियों को संरक्षण, दंगों में बांग्लादेशियों का हाथ, झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, आंकड़ों में जानिए क्या है खास...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : May 23, 2022, 9:00 PM IST

  • हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः 24 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामले (Hemant Soren Mining Lease Case) में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता की तरफ से समय की मांग की गई थी.

  • झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, आंकड़ों में जानिए क्या है खास

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के तहत मंगलवार को वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो 3 बजे तक चलेगा. 19 जिलों के 70 प्रखंडों में होने वाले मतदान में क्या है खास, जानिए इस रिपोर्ट में.

  • एशिया कप हॉकी : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ड्रा

एशिया कप हॉकी के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा हो गया. हालांकि भारत ने पहले हॉफ में एक गोल की बढ़त बना ली थी लेकिन अंतिम समय में पाक टीम ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया.

  • बिहार-झारखंड का एकमात्र भागलपुर कछुआ पुर्नवास केंद्र, लुप्तप्राय पर्यावरण रक्षक को कर रहा संरक्षित

कछुआ विलुप्ति के कगार पर पहुंच रहा है. इसे बचाने के लिए विश्व कछुआ दिवस पर हर साल सजगता दिखायी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं पूरे बिहार और झारखंड में कछुओं के लिए एकमात्र पुर्नवास केंद्र भागलपुर (Turtle Rehabilitation Center In Bhagalpur) में है जो कछुओं को संरक्षित कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का काम कर रहा है.

  • बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर हमला, कहा-सरकार दे रही घुसपैठियों को संरक्षण, दंगों में बांग्लादेशियों का हाथ

भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान भाजपा नेता मरांडी ने राज्य सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने और उन्हें बचाने का आरोप लगाया.

  • पूजा सिंघल प्रकरणः साहिबगंज के डीएमओ पहुंचे ईडी ऑफिस, कई राज पर से पर्दा उठाने में जुटी एजेंसी

आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार पूछताछ हो रही है. रांची स्थित ईडी ऑफिस में उनसे पूछताछ की जा रही है.

  • पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: मंगलवार को सुबह सात बजे से 8704 पदों के लिए मतदान

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई को राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

  • हाजत में कैदी की मौत के बाद हंगामा, हिरणपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश

पाकुड़ हिरणपुर थाना के हाजत में कैदी की मौत के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार, ओडी ऑफिसर एवं हाजत इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

  • तीन माह में ही रांची में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शटरडाउन, छात्राओं का प्रदर्शन

रांची में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र विवादों में घिर गया है. छह माह के शॉर्ट टर्म नर्सिंग कोर्स में दाखिला देकर तीन माह में ही सेंटर बंद करने का उस पर आरोप लगा है. इसको लेकर छात्राओं ने सोमवार को कौशल प्रशिक्षण केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

  • बिहार में तेज हुई सियासी हलचल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फरमान- पटना ना छोड़ें जेडीयू विधायक

जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कार्यकर्ताओं और विधायकों की मीटिंग ले रहे हैं उससे साफ है कि बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है. खबर है कि मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को पटना नहीं छोड़ने की सख्त हिदायत दी है. जो पटना से बाहर हैं उन्हें भी वापस बुला लिया गया है. इस वक्त बड़ा सवाल ये है कि क्या बिहार में उलटफेर के संकेत हैं या फिर कुछ और... पढ़ें पूरी खबर-

ABOUT THE AUTHOR

...view details