झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

BJP Foundation Day: झारखंड में कुछ इस तरह भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, BJP Foundation Day: पीएम मोदी का तंज, परिवारवादी पार्टियों ने देश के साथ विश्वासघात किया, BJP Foundation Day: 41 साल में शून्य से शिखर तक पहुंची बीजेपी, जानिए झारखंड में कैसा रहा सफर... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 6, 2022, 3:08 PM IST

  • BJP Foundation Day: झारखंड में कुछ इस तरह भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस

भाजपा अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी देशभर में कार्यक्रम कर रही है. रांची में भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और लोगों को बीजेपी की नीति और सिद्धांतों के बारे में लोगों को बताया.

  • BJP Foundation Day: पीएम मोदी का तंज, परिवारवादी पार्टियों ने देश के साथ विश्वासघात किया

BJP के 42वें स्थापना दिवस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां राष्ट्र भक्ति को समर्पित है वहीं विरोधी दलों का समर्पण परिवार भक्ति के प्रति है. परिवारवादी पार्टियों को लोकतंत्र का दुश्मन करार देते हुए मोदी ने यह भी कहा कि ऐसे दल संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कुछ नहीं समझते, उन्होंने देश की प्रतिभा तथा युवा शक्ति को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया बल्कि हमेशा उनके साथ विश्वासघात किया.

  • BJP Foundation Day: 41 साल में शून्य से शिखर तक पहुंची बीजेपी, जानिए झारखंड में कैसा रहा सफर

भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 6 अप्रैल 1980 को जिस पार्टी की शुरुआत हुई वह आज देश की सत्ता पर काबिज है. झारखंड में भी भाजपा का कमल खिलता रहा है. इसके पीछे कई वजह रही है. संघ की सक्रियता का लाभ भी भाजपा को यहां बढ़ाने में सहायक साबित हुई है.

  • Accident in Ramgarh: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एलपीजी लदा टैंकर पलटा, 4 घंटे तक लगा रहा जाम

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एकबार फिर हादसा हुआ है. घाटी में एक गैस टैंकर पलट गया. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. लगभग 4 घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुआ.

  • JSSC संसोधित नियमावली पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- पूरे मामले में दो हफ्ते में जवाब दे सरकार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा होने वाली नियुक्ति के लिए संशोधित नियमावली पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है. कोर्ट ने सरकार को पूरे मामले में 2 हफ्ते में जवाब देने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.

  • खूंटी में बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के कारण आज खूंटी बंद है. बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • दो गुटों के झड़प के बाद खूंटी बंद, तोरपा थाना में विधायक ने दिया धरना

खूंटी में मंगला जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प के बाद आज बंद बुलाया गया है. बंद के दौरान कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस इलाके में मुस्तैदी से तैनात है. इधर तोरपा विधायक कोचे मुंडा तोरपा थाना के सामने धरना पर बैठ गए हैं.

  • Jharkhand Market Price: जानें झारखंड में खाद्य पदार्थ समेत फल और सब्जियों के लेटेस्ट रेट

झारखंड में महंगाई से जनता त्रस्त है. खाने पीने के सभी चीजों के दाम में बढ़ोतरी के कारण लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की क्या कीमत है.

  • हजारीबाग के मासीपीढ़ी गांव में घुसा हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

हजारीबाग में हाथियों के झुंड से दहशत फैल गया है. गांव में पिछले 2 दिनों से इस क्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं. 15 से 17 की संख्या में हाथियों के घूमने से अनहोनी की आशंका जताई जा रही है.

  • झारखंड में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत, बुनियादी जरूरतों से भी वंचित हैं गांव के लोग

झारखंड सरकार के लाख दावों के बाद भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्र विकास से काफी दूर हैं. दुमका का गांदो गांव इसका उदाहरण है. जहां, लोग अपने गांव की समस्याओं से परेशान हैं. ग्रामीणों ने झारखंड सरकार और दुमका जिला प्रशासन से बस बुनियादी जरूरतें पूरी करने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details