झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

खूंटी बम विस्फोट में आर्मी का जवान घायल, रिम्स में भर्ती, कांग्रेस का फिर से मजबूत होना लोकतंत्र के लिए जरूरी: सोनिया गांधी, बेड़ो रिश्वतकांडः रांची विजिलेंस स्पेशल कोर्ट ने बंदोबस्त पदाधिकारी तालेश्वर बड़ाईक को सुनाई 4 साल की सजा... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 5, 2022, 3:01 PM IST

  • खूंटी बम विस्फोट में आर्मी का जवान घायल, रिम्स में भर्ती

खूंटी में एक घर में हुए बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से एक आर्मी का जवान है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है

  • कांग्रेस का फिर से मजबूत होना लोकतंत्र के लिए जरूरी: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि, आगे रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने आगे बताया कि लोकतंत्र के लिए कांग्रेस का फिर से मजबूत होना जरूरी (Revival of Congress is essential for Indian democracy) हो गया है.

  • बेड़ो रिश्वतकांडः रांची विजिलेंस स्पेशल कोर्ट ने बंदोबस्त पदाधिकारी तालेश्वर बड़ाईक को सुनाई 4 साल की सजा

रांची विजिलेंस स्पेशल कोर्ट ने 2010 के एक मामले में सजा सुनाई है. जिसमें सभी दोषियों को चार-चार साल की सजा सुनाई गई है.

  • संगठन मजबूती के बहाने दिल्ली में जुटे झारखंड कांग्रेस के नेता, हेमंत सरकार के भविष्य पर मंथन

दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बैठक हो रही है. पार्टी ने इसे कार्यशाला का नाम दिया है. जिसमें झारखंड में संगठन मजबूती पर चर्चा की जाएगी. हालांकि जो बातें सामने आ रही हैं वो यह है कि झारखंड में सरकार से नाराज चल रहे पार्टी नेता और मंत्री अपनी बात यहां रखेंगे. जिसके बाद झारखंड सरकार के भविष्य पर भी मंथन होगा.

  • पिछले आठ वर्षों में समुद्री क्षेत्र ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं : पीएम मोदी

आज देशभर में राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जा रहा है. यह दिवस भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में समुद्री व्यापार की भूमिका तथा वैश्विक व्यापार में भारत की भूमिका एवं उसकी रणनीतिक स्थिति को समर्पित है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर गौरवमयी समुद्री इतिहास (glorious maritime history) को याद किया.

  • पाठ्यपुस्तक में हर्ष मंदर की कहानी पर उठे सवाल, NCPCR ने NCERT से मांगा जवाब

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की कक्षा 9 की अंग्रेजी की किताब में सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर की एक कहानी शामिल करने पर सवाल उठ रहे हैं. एक शिकायत में कहा गया है कि कहानी का वर्णन इस तरह से किया गया है कि यह आपदा प्रबंधन एजेंसियों और अन्य प्राधिकरणों सहित देश के तंत्र को कमतर दर्शाता है.

  • रांची में मिला सांपों का जोड़ा, लड़ाई थी या प्यार, देखिए वीडियो

रांची: इंसानों की तरह जानवरों की भी अपनी एक अलग दुनिया होती है. वे भी कभी प्यार करते हैं तो कभी लड़ते हैं. जंगलों से जानवरों के अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो सबको चौंका देते हैं. इसी तरह आज राजधानी रांची से सटे पिठोरिया गांव के चौरसिया मोहल्ला में दो जहरीले सांपों को देखकर लोग हैरान रह गए. वे हैरत में थे कि 6-6 फीट लंबे ये सांप गांव में अचानक कहां से आ गए.

  • धनबाद के इको रेस्टोरेशन पार्क में आग, लाखों के पेड़-पौधे जलकर हो रहे बर्बाद

धनबाद: बाघमारा के महेशपुर कोलियरी में ओबी के ऊपर बने इको रेस्टोरेशन पार्क में आग लगा दी गई है. बताया जा रहा है असामाजिक लोगों ने पार्क में आग लगाई है. आग का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है

  • Naxal bandh in Jharkhand: झारखंड समेत चार राज्यों में नक्सली बंद, पुलिस अलर्ट

भाकपा माओवादी कामरेड कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने आज 4 राज्यों में बंद बुलाया है. बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है.

  • बाबू जगजीवन राम की जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की आज जयंती है. उनका जन्म 5 अप्रैल, 1908 में बिहार में हुआ है. वह 1977–79 तक भारत के उप प्रधानमंत्री रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details