झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

CM केजरीवाल के घर पर हमला, सिसोदिया बोले, BJP की हरकत, भारत में कोविड-19 के 1,233 नए मामले सामने आए, 31 लोगों की मौत, एमबीए डिग्री मामला: निशिकांत दुबे को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने का आदेश... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 30, 2022, 3:02 PM IST

  • CM केजरीवाल के घर पर हमला, सिसोदिया बोले, BJP की हरकत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ हुई है. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी है.

  • भारत में कोविड-19 के 1,233 नए मामले सामने आए, 31 लोगों की मौत

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आए. वही संक्रमण से 31 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

  • एमबीए डिग्री मामला: निशिकांत दुबे को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने का आदेश

एमबीए डिग्री मामले में सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सांसद पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है.

  • पाक पीएम इमरान खान ने गंवाया बहुमत

इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को मुख्य सहयोगी और मुख्य गठबंधन सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम) ने विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ मिलकर एक बड़ा झटका दिया है.

  • Bombing in Wasseypur: बमबाजी से फिर दहला वासेपुर, मौके से बम बरामद

धनबाद के वासेपुर में फिर बमबाजी की घटना हुई है. इस बार शमशाद आलम के घर बीती रात घटना को अंजाम दिया गया. शमशाद ने अपने ससुरालवालों पर इसका आरोप लगाया और अपने जान को खतरे में बताकर उसने धनबाद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कही है.

  • मनरेगा की शिकायतों को दूर करेगा Ombudsman App, ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायत

मनरेगा के कार्य प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से Ombudsman App जारी किया गया. ऐप के माध्यम से पीड़ित ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा पाएंगे. इन शिकायतों का निष्पादन संबंधित जिले के लोकपाल को समय पर करने का निर्देश दिया.

  • विरुधुनगर सामूहिक दुष्कर्म मामला: DMK नेता समेत चार आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड

22 वर्षीय दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें 2 DMK यूथ विंग के नेता और चार नाबालिग भी आरोपी है. घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य के सीएम ने इस मामले की जांच सीबीसीआईडी ​​सौंपी है. हद तो तब हो गई जब पीड़िता ने अपने दोस्त से उसके साथ हो रहे अपराध के खिलाफ मदद मांगी तो उसके दोस्त ने भी उसका यौन शोषण किया.

  • बालू लदे दो डंपरों को लेकर बुंडू टोल प्लाजा पर हंगामा, अवैध ढुलाई का आरोप

रांची के बुंडू में बालू गाड़ी मालिकों ने बालू ढुलाई में लगे दो डंपरों को रोककर हंगामा किया है. बालू गाड़ी मालिकों ने डंपरों पर बालू की अवैध ढुलाई का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया. हंगामे के बाद दोनों डंपरों को जब्त कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

  • रामनवमी से पहले रामगढ़ में निकाला गया मंगला जुलूस, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा शहर

रामगढ़: जिले में रामनवमी महासमिति व श्री राम सेना द्वारा भव्य मंगला जुलूस निकाला गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने हाथों में पताका लेकर पूरे रामगढ़ शहर का भ्रमण किया. कोरोना के कारण पिछले 2 साल के बाद रामगढ़ में मंगला जुलूस निकलने से भक्तों में उत्साह देखा गया. ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ निकला मंगला जुलूस जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा. रामनवमी से पहले इस जुलूस के आयोजन से रामगढ़ में माहौल भक्तिमय हो गया है.

  • NH-31 तक पहुंची कोडरमा घाटी के जंगल में लगी आग, रोजाना गुजरने वाले पेट्रोल टैंकर से किसी बड़े हादसे की आशंका

कोडरमा: बिहार झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी के जंगल में आग लगी हुई है. जंगल में आग का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. करीब 8 से 10 स्थानों पर जंगल में लगी आग कई जगहों पर एनएच- 31 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details