- 1932 के खतियान पर सीएम के बयान से हूं आहत, बोले लोबिन, सदन में रहना और ना रहना बराबर
रांची: झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति बनाने का मामला नया रूप अख्तियार करता दिख रहा है. झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने खुद की सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 1932 के आधार पर नियोजन नीति नहीं बनाने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है.
- चतरा में 33 केन बम के साथ एक टीपीसी नक्सली गिरफ्तार
चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अन्नगड़ा जंगल में छापेमारी कर एक टीपीसी नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारी 33 केन बम के साथ कारतूस और कारबाइन बरामद किया गया है.
- शिवानी रानी खुदकुशी केस: दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप में इंजीनियर पति गिरफ्तार, भाई ने लगाया था आरोप
दुमका के कमलाबाग कॉलोनी में नवविवाहित महिला के खुदकुशी के मामले में उसके पति विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. विशाल पर महिला के भाई ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल को जेल भेज दिया है.
- धनबाद पहुंची दिल्ली साइबर क्राइम की टीम, कर रही देशभर में छापेमारी, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली साइबर क्राइम की टीम धनबाद पहुंची, जिसमें 50 अधिकारी शामिल थे. स्पेशल टीम ने यहां से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की यह स्पेशल टीम झारखंड समेत देश के सात राज्यों में छापेमारी कर रही है.
- झारखंड शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों से वापस लिए सारे फंड, उधार के पैसों से हो रहा मिड डे मील का संचालन
कोरोना के कारण लंबे समय बाद स्कूल खुले हैं, लेकिन झारखंड के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल का संचालन बाधित हो गया है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. सरकार ने सरकारी स्कूलों से सारे फंड वापस ले लिए थे, जिससे प्रबंधन के पास मध्याह्न भोजन के लिए पैसे नहीं हैं.
- सदन में गूंजा फेरी जहाज हादसा मामला, अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई का आरोप, डीसी-एसपी पर कार्रवाई की मांग