झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: सदन में गूंजा फेरी जहाज हादसा मामला, अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई का आरोप, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें..1932 के खतियान पर सीएम के बयान से हूं आहत, बोले लोबिन, सदन में रहना और ना रहना बराबर, धनबाद पहुंची दिल्ली साइबर क्राइम की टीम, कर रही देशभर में छापेमारी, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार, शिवानी रानी खुदकुशी केस: दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप में इंजीनियर पति गिरफ्तार, भाई ने लगाया था आरोप, सदन में गूंजा फेरी जहाज हादसा मामला, अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई का आरोप, डीसी-एसपी पर कार्रवाई की मांग, झारखंड विधानसभा बजट सत्रः 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता की मांग को लेकर आजसू का जारी रहा प्रदर्शन, आज शाम 4 बजे होगा योगी का 'राजतिलक', दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Mar 25, 2022, 3:00 PM IST

  • 1932 के खतियान पर सीएम के बयान से हूं आहत, बोले लोबिन, सदन में रहना और ना रहना बराबर

रांची: झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति बनाने का मामला नया रूप अख्तियार करता दिख रहा है. झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने खुद की सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 1932 के आधार पर नियोजन नीति नहीं बनाने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है.

  • चतरा में 33 केन बम के साथ एक टीपीसी नक्सली गिरफ्तार

चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अन्नगड़ा जंगल में छापेमारी कर एक टीपीसी नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारी 33 केन बम के साथ कारतूस और कारबाइन बरामद किया गया है.

  • शिवानी रानी खुदकुशी केस: दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप में इंजीनियर पति गिरफ्तार, भाई ने लगाया था आरोप

दुमका के कमलाबाग कॉलोनी में नवविवाहित महिला के खुदकुशी के मामले में उसके पति विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. विशाल पर महिला के भाई ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल को जेल भेज दिया है.

  • धनबाद पहुंची दिल्ली साइबर क्राइम की टीम, कर रही देशभर में छापेमारी, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली साइबर क्राइम की टीम धनबाद पहुंची, जिसमें 50 अधिकारी शामिल थे. स्पेशल टीम ने यहां से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की यह स्पेशल टीम झारखंड समेत देश के सात राज्यों में छापेमारी कर रही है.

  • झारखंड शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों से वापस लिए सारे फंड, उधार के पैसों से हो रहा मिड डे मील का संचालन

कोरोना के कारण लंबे समय बाद स्कूल खुले हैं, लेकिन झारखंड के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल का संचालन बाधित हो गया है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. सरकार ने सरकारी स्कूलों से सारे फंड वापस ले लिए थे, जिससे प्रबंधन के पास मध्याह्न भोजन के लिए पैसे नहीं हैं.

  • सदन में गूंजा फेरी जहाज हादसा मामला, अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई का आरोप, डीसी-एसपी पर कार्रवाई की मांग

साहिबगंज में गंगा नदी में फेरी जहाज के पलटने को लेकर झारखंड विधानसभा में हंगामा हुआ है.वेल में पहुंचकर विपक्षी विधायकों ने जहाज पर अवैध स्टोन चिप्स लदे होने का आरोप लगाया. विपक्ष ने जिले के डीसी और एसपी को निलंबित कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

  • झारखंड विधानसभा बजट सत्रः 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता की मांग को लेकर आजसू का जारी रहा प्रदर्शन

रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. इस सत्र में 1932 का खतियान सबसे गर्म मुद्दा रहा और इस मुद्दे को लेकर सदन के पहले दिन से ही आजसू पार्टी सदन के बाहर तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन करती रही जो आखरी दिन तक लगातार जारी रहा.

  • साहिबगंज मालवाहक जहाज हादसे को लेकर विपक्षी विधायकों के तेवर गर्म, बीजेपी ने कहा -पूरे मामले की हो सीबीआई जांच

रांचीः शुक्रवार को सदन के बाहर साहिबगंज और मनिहारी के बीच चलने वाले मालवाहक जहाज हादसे का मुद्दा गर्म रहा. सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.

  • आज शाम 4 बजे होगा योगी का 'राजतिलक', दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह आज लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें, हाल में संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने कुल 403 सीटों में से 273 पर जीत दर्ज की थी और भाजपा को लगातार दूसरी बार जनादेश मिला है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की

  • राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी पति-पत्नी को मिली 10-10 साल की सजा

बड़कागांव गोलीकांड में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी को रांची की कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है. संभवत: यह पहला ऐसा मौका है जब आपराधिक मामले में किसी जनप्रतिनिधि पति-पत्नी को एक ही केस में इतनी बड़ी सजा मिली हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details