झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रेमडेसिविर की कालाबाजारी

Naxalites in Palamu: विस्फोटों के बाद भी नहीं टूटा चक हाई स्कूल के बच्चों का हौसला, कलम की ताकत से नक्सलियों के मंसूबे को रौंदा, रांची में दवा कारोबारी ने की आत्महत्या, रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में उछला था नाम, धनबाद में बाइकसवारों की सीधी टक्कर, देखिए कैसे हुआ एक्सीडेंट... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 20, 2022, 3:04 PM IST

  • Naxalites in Palamu: विस्फोटों के बाद भी नहीं टूटा चक हाई स्कूल के बच्चों का हौसला, कलम की ताकत से नक्सलियों के मंसूबे को रौंदा

पलामू का मनातू प्रखंड अति नक्सल प्रभावित इलाका है. मनातू में स्थित है चक अपग्रेडेड हाई स्कूल. इस स्कूल को दो बार नक्सलियों ने उड़ा दिया. बावजूद यहां पढ़ने वाले बच्चों के हौसले में कोई कमी नहीं आई है. आज यहां 1900 बच्चे पढ़ाई करते हैं.

  • रांची में दवा कारोबारी ने की आत्महत्या, रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में उछला था नाम

रांची में दवा कारोबारी राकेश रंजन ने आत्महत्या कर ली है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में उनका नाम आया था. उनके घर सीआईडी ने छापेमारी भी की थी.

  • धनबाद में बाइकसवारों की सीधी टक्कर, देखिए कैसे हुआ एक्सीडेंट

धनबादः जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र बाघमारा काली मंदिर आरके कोचिंग के नजदीक दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों बाइकसवार को उठाकर अस्पताल भिजवा दिया. गनीमत यह रही कि दोनों बाइकसवार को गंभीर चोट नहीं लगी है. बाघमारा-डुमरा मुख्य मार्ग में यह दुर्घटना हुई. दोनों बाइक सवार ने सेफ्टी को लेकर हेलमेट नहीं पहना था.

  • रांची के स्कूल में मिला युवक का शव, हत्या के बाद बॉडी को लटकाए जाने की आशंका

रांची के हातमा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में फांसी के फंदे से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

  • Murder in Ranchi: बंद कमरे से निकल रहा था खून, खोल कर देखा तो लोग रह गए दंग

रांची के पंडरा में एक 25 साल की युवती की हत्या कर दी गई है. युवती का शव उसके प्रेमी के घर से मिला है. घटना के बाद से प्रेमी फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • Firing in Ranchi: चाकूबाजी और फायरिंग से दहली राजधानी रांची, अलग-अलग वारदातों में दो युवक घायल

रांची में रविवार को अपराधियों ने एक के बाद एक दो वारदातों को अंजाम दिया है. पहली वारदात में रांची के हिंदपीढ़ी में फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें एक युवक घायल हो गया है. जबकि लोअर बाजार में चाकूबाजी की घटना से दहशत है.

  • 6 साल में ही बदहाल हुआ झारखंड राज्य योग संस्थान, बंद है प्राकृतिक पद्धतियों से इलाज

रांची में साल 2015 में शुरू किए गए झारखंड राज्य योग संस्थान महज 6 साल में ही बदहाल हो गया है. सरकारी उपेक्षा के शिकार इस संस्थान में षट्कर्म, हाइड्रो थेरेपी, मड थेरेपी जैसी इलाज की प्राकृतिक पद्धतियां बंद हो गई है. योग संस्थान की बदहाली के लिए झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राज्य सरकार की तुष्टिकरण की नीति को जिम्मेदार ठहराया है.

  • Naxalites in Palamu: पलामू के इस इलाके में नक्सलियों ने दो साल तक लगा रखा था लॉकडाउन, सुरक्षाबलों ने बदला माहौल

पलामू का चक इलाका नक्सलियों का गढ़ कहलाता था. यहां नक्सलियों का इतना वर्चस्व था कि लोग डर से गाड़ियां नहीं खरीदते थे. इतना ही नहीं नक्सलियों ने इस इलाके को 2 साल तक बंद करके रखा था. पुलिस जवानों की कार्रवाई के बाद चक के लोगों को नक्सलियों के लॉकडाउन से मुक्ति मिली थी.

  • Effect of Social Media: हजारीबाग में सोशल मीडिया का क्रेज, युवा बन रहे फोटोग्राफर

आज का समय सोशल मीडिया का है. आम और खास सभी सोशल मीडिया में एक्टिव हैं. इससे ही उन्हें समाज में नई पहचान मिल रही है. ऐसे में हजारीबाग के युवक भी पीछे नहीं है.

  • होली पर रंगों में डूबी विधायक अंबा प्रसाद, मटका फोड़कर मनाया जश्न

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव में होली के मौके पर मटकाफोड़ होली का आयोजन किया गया है. पिछले कई सालों से चल रही इस परंपरा में हजारों ग्रामीणों के साथ स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद भी शामिल हुई. अंबा प्रसाद ने अपने पैतृक गांव केरेडारी प्रखंड के हेवई पंचायत अंतर्गत ग्राम पहरा मे अवसर पर मटका फोड़कर होली मनाया. इस मौके पर उन्होंने रंंग और अबीर लगाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details