- CWC की बैठक, राहुल-प्रियंका के पक्ष में उठी आवाज
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी कर रहीं हैं. बैठक में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक में नेताओं ने राहुल और प्रियंका के पक्ष में आवाज उठाई है. बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने साफ कर दिया था कि गांधी परिवार के सदस्य किसी भी संगठनात्मक पद से इस्तीफा नहीं देंगे. मीडिया में ऐसी खबरों को जगह देना भ्रामक है.
- हेमंत राज में जमीन की लूट की खुली छूटः बाबूलाल मरांडी
साहिबगंज से लौटते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी रविवार को गिरिडीह में भाजपा नेता डॉ. राजेश पोद्दार के आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. यहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. यहां उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. यहां बाबूलाल मरांडी ने सरकार के सहयोग से जमीनों पर कब्जे किए जाने का आरोप लगाया.
- G23 ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक का नाम सुझाया: सूत्र
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम (assembly election results) सामने आने के बाद कांग्रेस में फिर से नये अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के ही जी23 समूह ने मुकुल वासनिक को नया कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का सुझाव (Suggestion to make new Congress President) दिया है.
- अमृतसर में AAP का विजय जुलूस, केजरीवाल ने कहा- पूरी दुनिया में हो रही पंजाब की चर्चा
पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब के अमृतसर में विजय जुलूस निकाला. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस रोड शो में शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, पंजाब को ईमानदार सरकार मिलेगी. केजरीवाल ने पंजाब चुनाव में दिग्गजों की हार पर चुटकी ली और कहा, पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया, पूरी दुनिया में पंजाब की चर्चा हो रही है. चुनाव में सभी बड़े-बड़े नेता हार गए. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने विधानसभा चुनाव 2022 में इंकलाब कर के दिखाया है. केजरीवाल ने आश्वस्त किया कि आप तमाम वादों को पूरा करेगी. उन्होंने भ्रष्टाचार पर डीरो टॉलरेंस की बात कही और कहा, अगर आम आदमी पार्टी के भी किसी विधायक या मंत्री को दोषी पाया गया तो उसे जेल भेजा जाएगा.
- ममता का बड़ा दांव, उपचुनाव में 'बिहारी बाबू' को बनाया आसनसोल लोकसभा से उम्मीदवार
ममता का बड़ा दांव, उपचुनाव में 'बिहारी बाबू' को बनाया आसनसोल लोकसभा से उम्मीदवार
- जमशेदपुर में ओबीसी कोल्हान प्रभारी को मंच से उतारने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सम्मेलन छोड़कर निकले