झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

हेमंत कैबिनेट की बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर, राज्य में पंचायत चुनाव की तिथियों की मिली स्वीकृति, बराकर नदी में पलटी नाव, 16 लोग लापता, झारखंड में भाषा विवाद पर बोले बिहार के मंत्री संतोष कुमार मांझी, राज्य में भोजपुरी-मगही बोलने वालों की संख्या है अधिक, झारखंड दौरे पर मधेस प्रदेश नेपाल के गृह एवं संचार मंत्री, राज्यपाल से मिले भरत प्रसाद शाह... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 24, 2022, 9:03 PM IST

  • हेमंत कैबिनेट की बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर, राज्य में पंचायत चुनाव की तिथियों की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई. हेमंत कैबिनेट की बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

  • बराकर नदी में पलटी नाव, 16 लोग लापता

बराकर नदी में नाव पलट गई है. नाव में सवार 16 लोग लापता हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दो शव भी निकाले गए हैं. इधर डीसी ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी है.

  • झारखंड में भाषा विवाद पर बोले बिहार के मंत्री संतोष कुमार मांझी, राज्य में भोजपुरी-मगही बोलने वालों की संख्या है अधिक

हजारीबाग में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में बिहार के मंत्री संतोष कुमार मांझी ने झारखंड में भाषा विवाद पर कहा कि इस राज्य में भोजपुरी और मगही भाषा बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है. इससे भाषा पर विवाद नहीं होना चाहिए.

  • झारखंड दौरे पर मधेस प्रदेश नेपाल के गृह एवं संचार मंत्री, राज्यपाल से मिले भरत प्रसाद शाह

मधेस प्रदेश नेपाल के गृह एवं संचार मंत्री भरत प्रसाद शाह झारखंड दौरे पर रहे. अपने दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को उन्होंने रांची में राज्यपाल रमेश बैस से औपचारिक भेंट की. इससे पहले बुधवार को उन्होंने सिमडेगा विधायक से मुलाकात की थी.

  • ukraine russia crisis : यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक रिश्ते तोड़ेने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के हवाले से कहा, यूक्रेन रूस के साथ अपने डिप्लोमैटिक रिश्ते (ukraine russia diplomatic ties broken) खत्म कर रहा है.

  • रनिया बाजार टांड़ में दिनदहाड़े महिला की हत्या, दहशत में ग्रामीण

खूंटी में हत्या का मामला सामने आया है. रनिया थाना क्षेत्र के झारखंड बाजार टांड़ के अपराधियों ने महिला का गला रेता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • छठी जेपीएससी गड़बड़ी के लिए दोष मढ़ने में जुटा झामुमो-बीजेपी

छठी जेपीएससी रिजल्ट को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा निरस्त किये जाने के बाद छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले जेपीएससी के दोषी अधिकारियों पर कारवाई की मांग तेज हो गई है.

  • झारखंड के नेताओं का हाल: चुनावी राज्यों में नहीं मिला स्टार प्रचारक का दर्जा, आखिर क्या है वजह?

बिहार से अलग होकर बना झारखंड राजनीतिक रूप से बहुत ऊर्वर रहा है. यही वजह है कि 20 वर्षों में झारखंड ने 12 मुख्यमंत्री देख लिए, लेकिन कोई भी नेता ने खुद को इस लायक नहीं बना पाया कि वह दूसरे प्रदेशों ने चुनाव में लोगों को प्रभावित कर सके. क्या यही वजह है कि पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में झारखंड का कोई भी नेता स्टार प्रचारक नहीं बन पाया.

  • कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग लाए गए लालू प्रसाद, दांत की जांच में जुटे डॉक्टर

रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को दांत के इलाज के लिए डेंटल विभाग लाया गया है. डॉक्टरों के अनुसार दांत की जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति आगे कैसी होगी.

  • गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रामगढ़ के बरकाकाना में हुआ हादसा

रामगढ़: बरकाकाना के उरलुंग गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details