झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की बड़ी खबरों के साथ जानिए, कहां हुई जहरीली शराब पीने से 7 की मौत - CBI कोर्ट

CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ लालू जाएंगे हाई कोर्ट, VIDEO में देखिए सजा के बाद अधिवक्ता ने क्या कहा, आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, चारा घोटाला मामले में लालू को 5 साल की जेल और 60 लाख जुर्माना, जानिए दिन भर कोर्ट में क्या क्या हुआ, लालू प्रसाद यादव को सजाः आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news
जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

By

Published : Feb 21, 2022, 7:03 PM IST

  • CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ लालू जाएंगे हाई कोर्ट, VIDEO में देखिए सजा के बाद अधिवक्ता ने क्या कहा

डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा 5 वर्ष और 60 लाख का जुर्माना के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हाई कोर्ट का दरबाजा खटखटाएंगे. सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाये गये इस फैसले की कॉपी मिलने के बाद लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार अपील फाइल करेंगे. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाये गये फैसले के बाद अधिवक्ता प्रभात कुमार ने ये बातें कही. इसके अलावे लालू प्रसाद की ओर से हाई कोर्ट में हाफ सेंटेंस ग्राउंड पर जमानत याचिका फाइल की जायेगी. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद ने चारा घोटाला के एक समान अन्य मामलों में आधी सजा पूरी कर चुके हैं, इसलिए जमानत मिलने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. चारा घोटाला के एक अन्य केस की पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहे मामले में फिजिकल एपियरेंस के निर्देश पर प्रभात कुमार ने कहा कि 25 फरवरी को वर्चुअल रुप से लालू प्रसाद उस केस में हाजिर होंगे.

  • आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

आजमगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है. वहीं, 12 से ज्यादा लोग बीमार हैं.

  • चारा घोटाला मामले में लालू को 5 साल की जेल और 60 लाख जुर्माना, जानिए दिन भर कोर्ट में क्या क्या हुआ

चारा घोटाला के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के अवैध निकासी (139.5 crore Doranda treasury embezzlement case) मामले में (Doranda Treasury Case) राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने सजा सुनाई है. इससे पहले उन्हें 15 फरवरी को दोषी करार दिया गया था. लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की जेल और 60 लाख रुपए जुर्माना देने की सजा सुनाई गई है. लालू समेत चार दोषियों को अधिकतम 5 साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में कोर्ट ने न्यूनतम 2 लाख से लेकर अधिकतम दो करोड़ तक का जुर्माना लगाया है. डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट ने 40 दोषियों को सजा सुनाई है.

  • लालू प्रसाद यादव को सजाः आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी

रांची में लालू प्रसाद यादव को सजा मिलने से आरजेडी कार्यकर्ता मायूस नजर आए. कोर्ट परिसर में जमा राजद नेता और कार्यकर्ता जमे रहे चारा घोटाला मामला में फैसला आने पर उनके नेता को सजा होने से उनकी आंखें नम नजर आई.

  • लालू यादव देश के पहले ऐसे नेता, जिन पर लग चुका सबसे ज्याद जुर्माना, जानिए किस मामले में मिली कितनी सजा

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव पर 5 साल जेल के साथ साथ 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. लालू यादव पर लगे 60 लाख का जुर्माना बिहार झारखंड के किसी नेता पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है. जानते हैं लालू यादव को किस मामले में कितनी सजा और जुर्माना लगाया गया है.

  • लालू को कम से कम डेढ़ महीने तक रहना होगा जेल में, सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में देंगे चुनौती

लालू यादव को अभी कम से कम डेढ़ से दो महीने तक जेल में ही रहना होगा. चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू को 5 साल की जेल और 60 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले के बाद यह तय हो गया है कि अभी कुछ दिन लालू यादव को जेल में ही रहना होगा.

  • सनकी आशिक! लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बावजूद महज खाने के लिए प्रेमी ने ले ली प्रेमिका की जान

खूंटी में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी और खुद खाना खाकर सो गया. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

  • बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पत्थरबाजी, वाहन जलाए

कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से शिवमोगा में तनाव की स्थिति बन हुई है. जिस दौरान शव ले जाया जा रहा था, पत्थरबाजी की गई, कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए (Stone pelting, vehicles burnt in Shivamogga).

  • VIDEO: कोडरमा घाटी में पलटा ट्रक, कोल्ड ड्रिंक लूटने की मची होड़

कोडरमा घाटी के नवमा माइल के पास कोल्ड ड्रिंक लदा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट (Truck Overturns in Koderma Valley) गया. कोल्ड ड्रिंक लदे वाहन पलटने से कोल्ड ड्रिंक का कैरेट सड़क पर बिखर गया. जैसे ही यह खबर आस-पास के ग्रामीणों को लगी, लोग कोल्ड ड्रिंक लूटने लगे. इधर, घाटी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी और घंटों कोल्ड ड्रिंक लूटने का खेल चरता रहा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना की पुलिस घाटी पहुंची और सड़क पर कोल्ड ड्रिंक लदे वाहन को जेसीबी की मदद से हटाया. बताया जाता हैं कि कोल्ड्रिंक लदा वाहन ओडिशा से पटना के फतुहा जा रहा था. फिलहाल इस घटना (Road Accident in Koderma) में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • Video: देखिए, खूंटी में 264 ढुकू जोड़ों का सामूहिक विवाह

खूंटी के फुटबॉल स्टेडियम ग्राउंड में रविवार को एक मनोरम दृश्य देखने को मिला, जहां 264 ढुकू जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. खूंटी जिला प्रशासन, निमित्त संस्था और भारत सरकार का उद्यम राइट्स लिमिटेड की मदद से इन जोड़ों का पारंपरिक तौर तरीके से विवाह कराया गया. निमित्त संस्था की निकिता सिन्हा ने बताया कि खूंटी के गांवों में सर्वे कर ढुकू परंपरा में रह रहे दंपतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और सामूहिक रूप से कन्यादान कर उन्हें सामूहिक मंडप में आशीर्वाद दिया गया. दरअसल, सामाजिक स्तर पर ढुकू विवाह करने वालों को सम्मान की नजरों से नहीं देखा जाता रहा है. उनके बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं मिल पाता, अगर मिल भी जाए तो बुरे नजरों से उसे देखा जाता है. उम्मीद है इन जोड़ों को समाज प्यार और सम्मान देगी.रसाइकिल के बीच टक्कर के कारण हुआ है. दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details