झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - आत्मनिर्भर भारत

Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की आम बजट 2022 की आलोचना, कहा- युवाओं, आदिवासियों और किसानों का नहीं रखा ख्याल, बजट 2022: सरकारी खजाने में हर एक रुपये में 58 पैसे Tax से आएगा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 1, 2022, 5:02 PM IST

  • Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट

संसद के बजट सेशन में वित्त वर्ष 2022-23 का यूनियन बजट (Budget 2022) पेश किया गया. दोनों सदनों में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वह बुधवार को 'बजट और आत्मनिर्भर भारत' विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की आम बजट 2022 की आलोचना, कहा- युवाओं, आदिवासियों और किसानों का नहीं रखा ख्याल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आमबजट 2022 पेश किया. इस बजट की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आलोचना की है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट में युवाओं, किसानों आदिवासियों का खयाल नहीं रखा गया है.

  • बजट 2022: सरकारी खजाने में हर एक रुपये में 58 पैसे Tax से आएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया. बजट के मुताबिक सरकारी खजाने में प्रत्येक रुपये के लिए 58 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएंगे. जानिए बाकी पैसा कहां से आएगा.

  • रांची नगर निगम की टीम का विरोधः दुकान सील करने के खिलाफ लोगों के साथ धरने पर बैठे विधायक

रांची अपर बाजार में दुकान सील करने पहुंची रांची नगर निगम की टीम का लोगों ने विरोध किया. बीजेपी विधायक सीपी सिंह और जेएमएम नेता महुआ मांझी के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने दुकान के सामने धरना दिया.

  • आम बजट 2022ः आत्मनिर्भर भारत बनाने में अहम साहिब होगा बजट- बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में केंद्रीय बजट 2022 अहम साबित होगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों की विकास, देश की रक्षा और रोजगार सृजन करने वाला बजट है.

  • आज से इन नियमों में हो रहा बदलाव, नहीं समझे तो हो सकती है परेशानी

बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. एक फरवरी से कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है.

  • Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु

संसद के बजट सत्र (Parliament budget session) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (budget sitharaman lok sabha) ने बजट 2022 पेश किया. कोरोना काल में पेश किए गए बजट से समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदें रहीं. जानिए, लगभग 90 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने क्या-क्या एलान किए, किस सेक्टर को क्या मिला.

  • रामेश्वर चाचा का भाजपा में स्वागत है ! भानु प्रताप शाही का फेसबुक पोस्ट, उसी अंदाज में मिला जवाब

भवनाथपुर से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के फेसबुक पोस्ट ने झारखंड के राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है. उन्होंने हेमंत सरकार में शामिल प्रदेश कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि रामेश्वर चाचा का भाजपा में स्वागत है ! फिर क्या हुआ पढ़ें रिपोर्ट

  • कोयला से गैस बनाने की चार पायलट परियोजनाएं शुरू की जाएंगीः सीतारमण

वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में बजट पेश करते हुए कहा, तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता के लिए कोयला से गैस बनाने और उद्योग के लिए आवश्यक रसायनों में कोयले को बदलने के लिए चार पायलट परियोजनाएं गठित की जाएंगी.

  • टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी की आमदनी पर भी लगेगा 30 फीसदी टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट में आम लोगों को इनकम टैक्स स्लैब में सीधी राहत नहीं दी है. आयकर के दर और टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना बना रही है, जिसे अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी. बिटकॉइन, ईथेरियम जैसी क्रिप्टोकरंसी से आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. बजट में यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details