झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Budget Session 2022

संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, वैक्सीनेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए सरकार को सराहा, कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की आज घर वापसी, सुखदेव भगत और प्रदीप बालमुचू बनेंगे 'हाथ' के साथी, Budget Session 2022: चुनाव तो चलते रहेंगे, बजट सत्र को फलदायी बनाएं सांसद, राजनीतिक दल: पीएम... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 31, 2022, 1:05 PM IST

  • संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, वैक्सीनेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए सरकार को सराहा

सोमवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद में अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार की सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार में बताया. बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 के लिए आर्थिक समीक्षा लोकसभा में पेश करेंगी. वह एक अप्रैल, 2022 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए मंगलवार को आम बजट पेश करेंगी.

  • कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की आज घर वापसी, सुखदेव भगत और प्रदीप बालमुचू बनेंगे 'हाथ' के साथी

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार दोपहर बाद कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घर वापसी करेंगे. सांसद रहे प्रदीप बालमुचु, सुखदेव भगत आज कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.

  • Budget Session 2022: चुनाव तो चलते रहेंगे, बजट सत्र को फलदायी बनाएं सांसद, राजनीतिक दल: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं और भारत की आर्थिक प्रगति, भारत में टीकाकरण का अभियान, भारत के अपने खोजे हुए टीके पूरी दुनिया में एक विश्वास पैदा कर रहे हैं.

  • जानिए किस पैटर्न पर होगी JAC मैट्रिक- इंटर परीक्षा, 10 फरवरी तक हो सकती है घोषणा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब एक साथ ली जाएगी. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. दस फरवरी तक इस संबंध में घोषणा हो सकती है.

  • बजट से पहले शेयर बाजार में बहार, निफ्टी 17300 के ऊपर, सेंसेक्स 58,000 के पार

सप्ताह के पहले दिन बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) एक-एक फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं और सेंसेक्स 58 हजार के पास आ गया है. निफ्टी ने 17300 का लेवल पार कर लिया है.

  • Union Budget 2022: जानिए आम बजट 2022 को लेकर क्या सोचते हैं झारखंड के युवा

आम बजट 2022 से हर वर्ग उम्मीद लगाए बैठा है. युवा वर्ग को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं. कोरोना के बाद उपजे हालात को देखते हुए युवाओं को उम्मीद है कि इस बार का बजट रोजगारपरक होगा.

  • budget session2022 : दोनों सदनों में हंगामे की आशंका, सरकार को घेरने की तैयारी

संसद के बजट सत्र की शुरुआत (parliament budget session) सोमवार से होगी. बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने पेगासस जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी 'घुसपैठ' जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. दो चरणों में होने वाले बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी को समाप्त होगा. दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा जो आठ अप्रैल तक चलेगा.

  • धनबाद के अभया अपार्टमेंट में डकैतीः वारदात में जज-सांसद जैसे हाईप्रोफाइल लोगों के घरों में डाका डालने वाले गिरोह का हाथ

धनबाद के अभया अपार्टमेंट में डकैती का बिहार कनेक्शन सामने आ रहा है. इसमें जज, सांसद, डीटीओ जैसे हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में डकैती करने वाले गिरोह का हाथ होने का पता चला है. इसकी पूछताछ के लिए बिहार के सरगना मास्टर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

  • Corona Update: देश में 24 घंटे में 2 लाख 10 हजार नए मामले, 959 मौतें दर्ज

भारत में कोविड-19 के 2,09,918 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 959 लोगों ने दम तोड़ दिया.

  • कोविड के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकती है नेजल वैक्सीन : AIIMS विशेषज्ञ

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित इंट्रानेजल कोविड-19 टीके बीबीवी154 (intranasal COVID vaccine BBV154) के भारत में इस्तेमाल की मंजूरी अभी तक नहीं दी गई है. डीसीजीआई ने 27 जनवरी को भारत बायोटेक को इंट्रानेजल टीके की सुरक्षा का आकलन करने के लिए उन प्रतिभागियों पर बूस्टर खुराक के तौर पर तीसरे चरण का बहुकेंद्रीय क्लीनिकल अध्ययन करने की मंजूरी दे दी थी, जो कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: 30 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 733 नए मरीज, नहीं गई किसी की जान

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं. 30 जनवरी को झारखंड में कोरोना के 733 नए मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details