झारखंड में क्रिसमस की तैयारी आखिरी चरण में है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आर्चबिशप हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकात की. इस मौके पर सीएम ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.
- ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और यूपी में नाइट कर्फ्यू
ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू की पाबंदियां लगा दी गई हैं. देश में अभी ओमीक्रोन के 358 मामले हैं, जिनमें रोजाना बढ़ोतरी हो रही है.
- 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा में आरक्षण के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका, रिजल्ट रद्द करने की मांग
7वीं जेपीएससी परीक्षा परिणाम को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में पीटी परीक्षा में आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए रिजल्ट को रद्द कर संशोधित रिजल्ट निकालने की मांग की गई है.
- लातेहार में 25 सीरीज बम बरामद, नक्सलियों के निशाने पर थी पुलिस
लातेहार में पुलिस ने 25 सीरीज बम बरामद करते हुए नक्सलियों की बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है. कहा जा रहा है कि ये बम पुलिस के लिए लगाए गए थे.
- Video: रामगढ़ में जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत
झारखंड में हाथियों का आतंक (Elephants Terror in Jharkhand) बना रहता है. इस बार रामगढ़ में फिर जंगली हाथियों का झुंड (Herd of Elephants in Ramgarh) देखा गया है. गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा में 30 की संख्या हाथी देखे गए हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं. मुरपा, रजरप्पा सहित आसपास के कई गांवों में भी हाथी आबादी वाले इलाके में घूम रहे हैं. हाथियों के इस दल में 11 बच्चे हाथी भी शामिल हैं. ग्रामीण इलाके में बड़ी संख्या में जंगली हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है. इधर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के पास हाथियों को जंगल में भगाने का कोई जवाब नहीं है. उसने लोगों से हाथियों के पास ना जाने और फोटो ना खींचने की अपील की है.