झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून, शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !, South India Rain: दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश से झारखंड से जाने वाली कई ट्रेन रद्द, यात्री परेशान, बिहार के वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 21, 2021, 1:00 PM IST

  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आवश्यक पड़ने पर इस कानून को दोबारा लागू किया जा सकता है.

  • शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !

पूर्व आईएएस व भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी थी. सूत्रों की मानें तो उस रिपोर्ट में करीब 40 से अधिक जिलों की जमीनी हकीकत को बिना किसी हेर फेर के पेश किया गया था, जिसके बारे में जान प्रधानमंत्री भी परेशान हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस पर गहन मंथन के बाद कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया गया.

  • South India Rain: दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश से झारखंड से जाने वाली कई ट्रेन रद्द, यात्री परेशान

दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश (South India Rain) से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहर में भी कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. इसके अलावा कई जगह रेलवे ट्रैक पर भी पानी आ गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं जबकि कइयों के रूट में बदलाव किया है. रांची (Ranchi) और धनबाद (Dhanbad) से भी जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया. जिसके कारण जहां रांची में यात्री परेशान रहे वहीं धनबाद में कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया.

  • बिहार के वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी

बिहार के वैशाली (bihar news) जिले के महनार थाना इलाके में सड़क किनारे से 9 जिंदा बम (Nine Bomb Recovered In Vaishali) बरामद किये गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

  • Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू

मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले पर सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Farmers Meeting at Singhu Border) चल रही है. इस बैठक में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

  • Covid-19 : देश में एक्टिव मामलों की संख्या 532 दिन में सबसे कम

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,488 नए मामले और संक्रमण से 313 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं, इस दौरान 12,329 मरीज रिकवर हुए. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 1,22,714 रह गई हैं.

  • CID में तैनात पुलिसकर्मी नंदेश्वर ठाकुर के घर लाखों की चोरी, बंद मकान देख बनाया निशाना

पाकुड़ में सीआईडी में तैनात पुलिसकर्मी (Policemen posted in CID) के घर लाखों रुपये की चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल(SDPO Ajit Kumar Vimal) पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

  • राजभवन में बाल पत्रकारों ने दिखाई प्रतिभा, राज्यपाल को अपनी समस्याओं से कराया अवगत

राजभवन में आयोजति पेंटिंग प्रतियोगिता 'रिइमेजनिंग द फ्यूचर इन अ पोस्ट कोविड वर्ल्ड' के दौरान राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) से बाल पत्रकारों (Child Journalists) ने मुलाकात की. इस दौरान बच्चों ने कोरोना काल के दौरान हुई समस्याओं को राज्यपाल रमेश बैस से साझा किया.

  • गंगा टास्क फोर्स की टीम पहुंची साहिबगंज, घाट पर आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

साहिबगंज में गंगा टास्क फोर्स की ओर से घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

  • दुमका: FJMCH में नहीं है पोस्टमार्टम की पर्याप्त व्यवस्था, फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी नहीं है पोस्टिंग

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब शवों को पोस्टमार्टम सिर्फ शाम तक ही नहीं बल्कि 24 घंटे किया जाएगा. हालांकि दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital dumka) में पोस्टमार्टम की समुचित व्यवस्था नहीं है. ऐसी स्थिति में यहां शव का 24 घंटे पोस्टमार्टम कर पाना काफी मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details