झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप न्यूज

पीएम ने मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी फंडिंग में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर जताई चिंता, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत, Naxal Operation: बड़े माओवादी अब पुलिस के निशाने पर, चलेगा टारगेट बेस्ड अभियान, खराब मौसम के कारण डायवर्ट किए गए 12 विमान, रांची के बजाय कोलकाता में लैंडिंग से परेशान दिखे यात्री...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें

top-ten-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 14, 2021, 9:01 AM IST

  • पीएम ने मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी फंडिंग में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मुद्दों पर एक बैठक की अध्यक्षता की. यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकारी सूत्र ने कहा ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर बढ़ा-चढ़ाकर वादे करने, गैर-पारदर्शी विज्ञापनों से युवाओं को गुमराह करने की कोशिश बंद होनी चाहिए.

  • महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सलियों की मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • Naxal Operation: बड़े माओवादी अब पुलिस के निशाने पर, चलेगा टारगेट बेस्ड अभियान

एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) नक्सलियों के खिलाफ फ्रंटफुट पर है. राज्य में पहली बार एक करोड़ का इनामी नक्सली पुलिस की पकड़ में आया है. झारखंड पुलिस अपनी इस कामयाबी को और बड़ा करने के लिए टारगेट बेस्ट अभियान (Naxal Operation) चलाएगी. जिसमें बड़े नक्सल कमांडरों को टारगेट किया जाएगा.

  • खराब मौसम के कारण डायवर्ट किए गए 12 विमान, रांची के बजाय कोलकाता में लैंडिंग से परेशान दिखे यात्री

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में हो रहे लगातार बारिश से विमानों के परिचालन पर असर पड़ा है. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण 12 विमानों को डायवर्ट कर कोलकाता में लैंड कराया गया है. रांची के बजाय कोलकाता में विमान के उतरने पर यात्रियों को काफी परेशान दिखे.

  • Para Teachers Manual: पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन, 29 दिसंबर को होगी नियमावली की घोषणा

15 नवंबर से पारा शिक्षकों (Para Teachers) का होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया है. पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने 29 दिसंबर को पारा शिक्षक नियमावली (Para Teachers Manual) की घोषणा होने की बात कही है.

  • गुलदस्ते से भी कम नहीं हुआ डीआरएम का पारा, रिसीव न करने पर प्रोजेक्ट मैनेजर की जमकर ली क्लास

डीआरएम विजय कुमार साहू आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां रिसीव न किए जाने पर नाराजगी जताई. साथ ही विकास कार्यों के पिछड़े होने पर भी नाराजगी जताई.

  • पुलिस ने निकाली रंगदारों की बारात! लोगों से कहा- ना दें रंगदारी, पुलिस आपके साथ है

पलामू पुलिस ने डॉन डब्लू सिंह (Don Dablu Singh) के लिए रंगदारी उसूलने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस (Palamu police) ने इन सभी को शहर के मुख्य सड़कों पर हाथ में रस्सी बांधकर घुमाया और लोगों से अपील की है कि इन जैसों को पहचान लीजिए रंगदारी मांगने आएं तो पुलिस को बताएं, डरने की जरूरत नहीं.

  • जानिए, झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर सरकार जनता को देने जा रही कौन-कौन-सी सौगात

झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गयी है. 15 नवंबर को सादे समारोह में राज्य सरकार झारखंड की जनता को क्या सौगात देने वाली है, जानिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

  • फिर टला पंचायत चुनावः पंचायती राज मंत्री ने बताई ये वजह

काफी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष दिसंबर महीने में संभावित पंचायत चुनाव एक बार फिर टल गया है. इसको लेकर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम और योजनाओं की शुरुआत को देखते हुए सरकार ने फिलहाल चुनाव टालने का निर्णय लिया है.

  • 14 नवंबर को भाकपा माले का सामूहिक सम्मेलन, कहा- राज्य गठन ने 21 साल में भी पूरी नहीं हुई जनता की उम्मीदें

रांची में 14 नवंबर को राजभवन के पास भाकपा माले सामूहिक सम्मेलन करेगा. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य गठन के 21 साल बाद भी लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हो पायी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details