झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: कौन है SRK का बॉडीगार्ड,  झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

आर्यन खान को जेल से लाने के लिए शाहरुख खान ने अपने सबसे विश्वासी बॉडीगार्ड को भेजा था. रवि दस साल से ज्यादा वक्त से शाहरुख खान की सिक्योरिटी देख रहे हैं. कहा जाता है कि शाहरुख खान की सुरक्षा संभालने के लिए रवि सिंह सालाना 2.7 करोड़ रुपए लेते हैं. अब तक की 10 बड़ी खबरें खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 30, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 6:19 PM IST

  • एकतरफा प्यार में आशिक ने लांघी हदें, भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

गोड्डा में एक बार फिर भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

  • लड़की को अकेला देख घर में घुसा युवक, दुष्कर्म में असफल रहने पर केरोसिन डाल जिंदा जलाया

रामगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक लड़की को अकेला पाकर घर में घुस गया और दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब वह इसमें असफल रहा तो उसने लड़की पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और कमरा बंद कर भाग गया.

  • घर में पनाह लेने वाली महिलाएं बच्चा लेकर हुईं फरार, मॉब लिंचिंग से बाल-बाल बचीं दोनों आरोपी

लातेहार के होटवाग गांव में दो बच्चों को चुराकर भाग रहीं महिलाएं मॉब लिंचिंग (MOB LYNCHING) का शिकार होने से बाल-बाल बचीं. ग्रामीणों से बचाकर लाई गईं महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है.

  • रोज वैली में जमा बांड पेपर को CBI ने किया कलेक्ट, हाई कोर्ट में सौंपा जाएगा ब्यौरा

हजारों लोगों के जमा पैसे को डकार चुकी चिटफंड कंपनी पर सीबीआई की सख्ती बढ़ती जा रही है. गिरिडीह में सीबीआई की टीम ने रोज वैली कम्पनी में जमा रकम के बांड पेपर को कलेक्ट किया है.

  • ट्रक-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

धनबाद में बलियापुर गोविंदपुर रोड फ्लाईओवर के पास ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर (road accident in Dhanbad) में एक बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

  • झारखंड विधानसभा में छात्र संसदः स्पीकर बोले-सबको व्यवस्था जानने की जरूरत, सदन को न बनने दें कॉफी हाउस

रांची: झारखंड विधानसभा में प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 का आगाज हो गया है. दो दिवसीय छात्र संसद में राज्य भर से चयनित 24 छात्र भाग ले रहे हैं. छात्र संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन की गरिमा पर आ रही आंच पर चिंता जताई और छात्रों व जनप्रतिनिधियों से अपील की कि सदन को कॉफी हाउस न बनने दें.

  • मंत्री हफीजुल ने कराई झारखंड की जगहंसाई, रास्ते में पढ़ने लगे नमाज, देर से शुरू हुआ हॉकी का फाइनल

सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 22 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. खेल मंत्री ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि नमाज अता करने के लिए उन्हें थोड़ी देर रुकना पड़ा और सिमडेगा पहुंचने में देर हो गई.

  • मोमबत्ती से जगमगाएगी महिलाओं की जिंदगी, ट्रेनिंग लेकर शुरू करेंगी कारोबार

हजारीबाग में होली क्रॉस महिलाओं को मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दे रहा है. खासकर वैसे लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है जो कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं. महिलाएं ट्रेनिंग लेकर अपने क्षेत्रों में मोमबत्ती का कारोबार शुरू करेंगी. शुरूआत भले छोटी हो लेकिन आत्मनिर्भर बनने की ओर यह बड़ा कदम होगा.

  • 'नन्हे कदम' से स्मार्ट होंगे झारखंड के नौनिहाल, यूनिसेफ की मदद से तैयार किया गया है पाठ्यक्रम

झारखंड में आंगनबाड़ी बच्चों के लिए नया पाठ्यक्रम ''नन्हे कदम'' लॉन्च किया गया है. यूनिसेफ की मदद से तैयार सिलेबस से प्रदेश के नौनिहाल बेहतर शिक्षा ग्रहण करेंगे.

  • जेल से रिहा होने के बाद पापा शाहरुख संग 'मन्नत' पहुंचे आर्यन, हुआ जोरदार स्वागत

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन आज आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए. वह पापा शाहरुख खान के साथ अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं. इस मौके पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Last Updated : Oct 30, 2021, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details