झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची अपडेट

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... बाबूलाल का हेमंत पर वार, कहा- सोरेन परिवार का बस चले तो नेता प्रतिपक्ष भी घर के सदस्य को बना दे, झारखंड सरकार धोनी को कृषि फार्म हाउस का करेगी ऑफर, माही की आर्गेनिक खेती की सरकार भी कायल, विनीता सिंह को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार, आरोपी पर पहले भी लग चुके हैं इस तरह के आरोप, पॉकेट में बम! जेब में रखा मोबाइल अचानक फटा, हादसे में युवक घायल, झारखंड एसीबी ने तीन घूसखोर कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, जानिए कहां से कौन पकड़े गए... ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 24, 2021, 7:00 PM IST

  • बाबूलाल का हेमंत पर वार, कहा- सोरेन परिवार का बस चले तो नेता प्रतिपक्ष भी घर के सदस्य को बना दे

बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बार कानून व्यवस्था को लेकर बाबूलाल ने सरकार को घेरा है. वहीं शिबू सोरेन व कांग्रेस पर भी आरोप लगाया है.

  • झारखंड सरकार धोनी को कृषि फार्म हाउस का करेगी ऑफर, माही की आर्गेनिक खेती की सरकार भी कायल

रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने हेयर स्टाइल को लेकर तो कभी घोड़े की सवारी को लेकर. धोनी खेती के लिए भी काफी मशहूर हैं. रांची के सैंबो में धोनी का फार्म हाउस है. जहां वे ना सिर्फ खेती करते हैं बल्कि यहां उनका पोल्ट्री फॉर्म और डेयरी भी है. कृषि क्षेत्र में धोनी की रुचि को देखेत हुए कृषि विभाग उन्हें ना केवल ब्रांड एम्बेसडर बनाने की कोशिश में है, बल्कि एक वृहत कृषि फार्म देकर धोनी को राज्य में खेती को बढ़ावा देने के लिए उनके गुडविल का सदुपयोग भी करेगा.

  • खुशखबरी: अब रिम्स में भी होगी सीटी एंजियोग्राफी, जर्मनी से आई बिहार-झारखंड की पहली एडवांस मशीन

झारखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब रांची में भी सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा मिलेगी. अब बिना किसी तकलीफ के लोगों के ह्रदय, फेफड़ा, ब्रेन समेत शरीर के किसी भी अंग में हुए ब्लॉकेज को डिटेक्ट कर लिया जाएगा.

  • विनीता सिंह को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार, आरोपी पर पहले भी लग चुके हैं इस तरह के आरोप

बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू को अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी का कहना है कि उसने किसी भी तरह का मैसेज नहीं किया है.

  • राजधानी की फिजाओं में घुलता 'जहर', नशे की लत से जुर्म की दलदल में धंस रहे युवा

नशा कारोबारियों के निशाने पर राजधानी के युवा आ रहे हैं. इसकी जद में आकर युवा नशे के साथ-साथ अपराध की दलदल में भी धंसते जा रहे हैं. जिसकी वजह से ना सिर्फ उनका भविष्य खराब हो रहा बल्कि अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है.

  • पॉकेट में बम! जेब में रखा मोबाइल अचानक फटा, हादसे में युवक घायल

मोबाइल का फटना कोई नई बात नहीं है. ताजा मामले में चतरा के प्रतापपुर थाना इलाके के एक गांव में युवक के पॉकेज में ही मोबाइल फट गया. युवक की किस्मत अच्छी रही कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

  • हिमाकतः दो गुटों में झड़प, पुलिस के सामने गोलीबारी और बमबाजी

धनबाद के लोयाबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गोलियां बरसायीं और बमबाजी की.

  • बैंक लॉकर घोटाला: महंगा पड़ा उदार गोल्ड नियम, बैंकों के लॉकर की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

पलामू में गोल्ड लोन नियमों के लिबरल होने की वजह से लॉकर घोटाला हुआ है. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank Of India) के डालटनगंज शाखा में लॉकर घोटाला हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर और डिप्टी मैनेजर समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

  • रांची में आरटीई कानून की उड़ रही धज्जियां, गरीब बच्चों के नामांकन में निजी स्कूल कर रहे हैं आनाकानी

रांची में आरटीई कानून की धज्जियां उड़ रही है. एसोसिएशन फॉर परिवर्तन ऑफ नेशन (Association for Transformation of Nation) ने साल 2018- 19 के शिक्षा का अधिकार को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें सत्र 2018 -19 में शिक्षा का अधिकार के तहत 70 प्रतिशत से अधिक सीट अभी भी रिक्त है. इस सत्र में भी लगभग 70 प्रतिशत से अधिक सीट खाली है.

  • झारखंड एसीबी ने तीन घूसखोर कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, जानिए कहां से कौन पकड़े गए

झारखंड के तीन शहरों से एसीबी ने घूसखोर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां बोकारो, हजारीबाग और गढ़वा से हुई है. बोकारो से ब्लॉक कोर्डिनेटर, हजारीबाग से डाटा मैनेजर और गढ़वा से प्रधान लिपिक को घूस लेते समय गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details