झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... सीएम हेमंत सोरेन दुमका से करेंगे सोना-सोबरन योजना की शुरुआत, सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा धोती-साड़ी, झारखंड में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, BJP सांसद ने सीएम हेमंत से की मांग, जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड पर झारखंड सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव- जेएमएम केंद्रीय महासचिव, Cyber Crime: 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देवघर और जामताड़ा में हुई कार्रवाई, महिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस... ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 21, 2021, 9:01 PM IST

  • सीएम हेमंत सोरेन दुमका से करेंगे सोना-सोबरन योजना की शुरुआत, सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा धोती-साड़ी

सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दुमका से सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत गरीबों को 10 रुपये में धोती और साड़ी मिल पाएगा.

  • झारखंड में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, BJP सांसद ने सीएम हेमंत से की मांग

बीजेपी सांसद ने झारखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग है. सांसद महेश पोद्दार ने सीएम हेमंत से कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम से मिलें और फिर उसे झारखंड में लागू करें.

  • पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा हेमंत सरकार से समर्थन लें वापस

कांग्रेस ने पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह धरना किसके विरुद्ध और क्यों कांग्रेस नेता बताएं.

  • जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड पर झारखंड सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव- जेएमएम केंद्रीय महासचिव

जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने रांची में प्रेस वार्ता कर बताया कि झारखंड सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.

  • 1932 का खतियान बने स्थानीयता का आधार, किसने उठाई मांग, पढ़ें रिपोर्ट

आदिवासी एवं मूलवासी संगठनों ने स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को लेकर मुखर है. उन्होंने 1932 का खतियान को इसका आधार बनाने की प्रबल मांग की है.

  • झारखंड में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने ईटीवी भारत से बताई क्या होगी रणनीति?

झारखंड बनने के बाद से ही जेडीयू झारखंड (Jharkhand JDU) में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. पार्टी ने राज्य के लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए एक बार फिर से संगठन का विस्तार किया है. जिसमें अधिकतर पदाधिकारी झारखंड के ही रहने वाले हैं.

  • Cyber Crime: 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देवघर और जामताड़ा में हुई कार्रवाई

झारखंड में साइबर अपराधियों के लगातार नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को देवघर और जामताड़ा में साइबर पुलिस ने ताबड़तोड़ करते हुए 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

  • महिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस

गिरिडीह में महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. महिला की लाश जंगल में मिली है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर ATS का छापा, लाखों की संपत्ति का मिला ब्यौरा

कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर ATS की टीम ने छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरान टीम को लाखों की संपत्ति का ब्योरा मिला है.

  • मुख्यधारा में लौटे पूर्व नक्सली परेशान, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

झारखंड में आत्मसमर्पण नीति (Surrender Policy) के तहत कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौट आए हैं. लेकिन उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा अब तक नहीं मिल पाई है. मंगलवार को आत्मसमर्पण करने वाले कई नक्सली और उनके परिवार ने रांची के एसएसपी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details