झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - आशीर्वाद यात्रा

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...जानिए किस बात के लिए जेएमएम ने दिया बाबूलाल मरांडी को खुला चैलेंज, पीएम मोदी बोले-आतंक के जरिए साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं, जन आशीर्वाद यात्रा को रोकने के लिए रची गई साजिश, हेमंत सरकार पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा आरोप, जानिए कहां टमाटर के पौधे चोरी करते पकड़ाया कांग्रेस पार्षद, फिर दे दनादन.., अफगानिस्तान में फंसा है बरेमो का बबलू, वतन वापसी के लिए परिजनों ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM...

ETV Bharat
टॉप टेन

By

Published : Aug 20, 2021, 5:01 PM IST

  • जानिए किस बात के लिए जेएमएम ने दिया बाबूलाल मरांडी को खुला चैलेंज

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद झारखंड में सियासत तेज हो गई है. जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी को विदेश यात्रा के डिटेल सार्वजनिक करने की चुनौती दी है.

  • पीएम मोदी बोले-आतंक के जरिए साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल हुए. अमित शाह ने यहां मीटिंग में कहा कि पीएम मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री ही सोमनाथ मंदिर के विकास की शुरुआत की थी, डिजिटली भी लोग अब इस मंदिर से आसानी से जुड़ रहे हैं.

  • जन आशीर्वाद यात्रा को रोकने के लिए रची गई साजिश, हेमंत सरकार पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की हेमंत सरकार पर उनके जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है. इसके अलावा केंद्र द्वारा लाये गए ओबीसी विधेयक में संशोधन को सही करार दिया है.

  • जानिए कहां टमाटर के पौधे चोरी करते पकड़ाया कांग्रेस पार्षद, फिर दे दनादन..

अमरपुर के गांव चंपानगर में किसानों के खेतों से दो दिनों से टमाटर के पौधे चोरी हो रहे थे. इसे देखते हुए किसानों ने निगरानी का फैसला लिया.

  • पत्थर माफियाओं की गलती से हो गया अच्छा काम! अब सैकड़ों लोग रोजाना पहुंचते हैं यहां

हजारीबाग के इचाक प्रखंड (Ichak Block) के लोटवा गांव के पास चमेली नदी (Chameli River) के रास्ते पर ही पत्थर माफियाओं ने अवैध खनन (Illegal Mining) कर बड़ा गड्ढा बना दिया है, जहां एक झरना बन गया है. इस आकर्षक झरना को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

  • अफगानिस्तान में फंसा है बरेमो का बबलू, वतन वापसी के लिए परिजनों ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

अफगानिस्तान में फंसे अब तक कई भारतीयों को वापस लाया जा चुका है और कई ऐसे हैं जो अभी भी वहां फंसे हुए हैं. बेरमो का रहने वाला बबलू भी अफगानिस्तान में फंसा हुआ है. उसके परिजनों ने उसके सुरक्षित वतन वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

  • Mask Checking Campaign: पुलिस की पकड़ से घबराया युवक, सिपाही के पकड़ लिए पैर

प्रदेश में कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन अब भी सख्त है. इसको लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. धनबाद में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान अजीब स्थिति पुलिस के सामने आई, बिना मास्क एक शख्स पुलिस की इस कार्रवाई से बहुत ज्यादा डर गया, वो मौके पर मौजूद सिपाही और मजिस्ट्रेट के पैरों में गिर गया और उसे जाने देने की गुहार लगाने लगा.

  • शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप, अभिभावक संघ ने कहा- स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने में असमर्थ है सरकार

कोरोना काल में पढ़ाई का तरीका बदल गया है. स्कूल की जगह ऑन लाइन क्लास ने ले ली है. इसी बीच झारखंड सरकार ने भी सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लें. लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जो सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभिभावक संघ ने अधिकारियों सहित शिक्षा मंत्री से भी शिकायत की थी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि अधिक फीस वसूल करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी. हालांकि अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

  • मरीज ने तीसरी मंजील से कूदकर दी जान, दो दिन पहले अस्पताल में हुआ था भर्ती

सरायकेला सदर अस्पताल में इलाजरत एक मरीज ने देर रात अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसने ऐसा क्यों किया इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • जानिए मुहर्रम से जुड़े अहम तथ्य, क्यों हुई थी करबला की लड़ाई?

मुहर्रम दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय (Muslim community ) के लिए यह रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना (second holiest month) माना जाता है. यह इस्लामिक वर्ष (Islamic Year ) या हिजरी कैलेंडर (Hijri calenda) का पहला महीना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details