झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान, रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा, रांची राजपथ पर सैलाब, तालाब ओवरफ्लो होने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट, गिरिडीह के बालमुकुंद लौह फैक्ट्री में हादसा, मशीन की बेल्ट में फंसने से दो मजदूरों की मौत...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 31, 2021, 3:00 PM IST

  • जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

जामताड़ा में एक कार के नदी में गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. तीनों शव बरामद करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

  • रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रामगढ़ में तेज बारिश की वजह से दामोदर और भैरवी नदी उफान पर है. मां छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां पानी में डूबीं. नदी में तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. इधर चार दिनों तक झारखंड में बारिश (weather forecast in jharkhand) की संभावना है.

  • झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा

झारखंड में मूसलाधार बारिश से चारों तरफ कोहराम मच गया है. लातेहार से जामताड़ा, रामगढ़ और रांची तक चारों तरफ सैलाब का दुष्प्रभाव नजर आ रहा है.

  • रांची राजपथ पर सैलाब, तालाब ओवरफ्लो होने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट

गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश से तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण राजधानी की हरमू रोड (राजपथ) जलमग्न हो गई है. सड़क पर पानी होने के कारण इस रोड से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.

  • गिरिडीह के बालमुकुंद लौह फैक्ट्री में हादसा, मशीन की बेल्ट में फंसने से दो मजदूरों की मौत

गिरिडीह के लौह फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ है. यहां दो मजदूरों की मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की. फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया है.

  • BCCL साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, गार्ड की मौत से प्रबंधन पर उठे सवाल

धनबाद में रेल दुर्घटना (Rail accident in dhanbad)में एक गार्ड की जान चली गई. हादसा BCCL साइडिंग में हुआ. यहां मालगाड़ी पाथरडीह रेलवे यार्ड से 59 बक्सा का खाली रैक लेकर आ रही मालगाड़ी का गार्ड रूम घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में पटरी से उतर गया. इस हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन और रेलवे पर गंभीर सवाल उठे हैं.

  • पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देख छात्रों ने बना दी इलेक्ट्रिक साइकिल, फुल चार्ज में 50 किलोमीटर तक चलेगी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए आईटीआई के छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बना दी. फुल चार्ज होने के बाद साइकिल 50 किलोमीटर तक चलेगी. इस साइकिल को बनाने में 21 हजार रुपए की लागत आई है.

  • Tokyo Olympics 2020, Day 9: भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया

भारत की ओर से वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाई. वंदना ने 4 मिनट, 17 मिनट और 49 मिनट पर गोल किए. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजान ने 39वें मिनट पर गोल किया.

  • पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तानी JeM का सबसे बड़ा आतंकी मो. इस्माल अल्वी उर्फ लंबू ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मार गिराये गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

  • भारी बारिश के बाद खोले गए पतरातू डैम के दो फाटक, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रामगढ़ में भारी बारिश के कारण पानी से भर चुके नलकारी जलाशय को खाली करने के लिए डैम के दो गेट को खोला गया है. गेट खोलने के बाद दामोदर नदी में तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details