झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत, Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका, बहन ने कहा- मेडल लेकर लौटेगी दीदी, ममता की हुंकार, कहा- 2024 का चुनाव 'देश बनाम मोदी', पूरे देश में खेला होगा, निशिकांत दुबे ने थरूर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, बोर्ड निगम के मलाइदार पद के लिए सत्तारूढ़ दलों में घमासान, विपक्ष भी हमलावर. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 28, 2021, 9:00 PM IST

  • हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) अष्टम उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. कुछ देर बाद एक ऑटो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है. उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे.

  • Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका, बहन ने कहा- मेडल लेकर लौटेगी दीदी

विश्व की नंबर-1 तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) से पदक की आस बढ़ गई है. टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में दीपिका ने वुमन सिंगल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

  • ममता की हुंकार, कहा- 2024 का चुनाव 'देश बनाम मोदी', पूरे देश में खेला होगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि पूरे देश में खेला होगा (Poore desh me khela hoga). यह एक सतत प्रक्रिया है. एक सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि जब 2024 (Mamata 2024 Elections) के आम चुनाव आएंगे, तो यह 'मोदी बनाम देश' (Modi vs Country) होगा. उन्होंने कहा कि हम 'सच्चे दिन' देखना चाहते हैं, 'अच्छे दिन' काफी देखे ('sacche din', saw enough of 'achhe din'). बता दें कि ममता अभी दिल्ली (Mamata Delhi Visit) दौरे पर हैं.

  • निशिकांत दुबे ने थरूर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

  • बोर्ड निगम के मलाइदार पद के लिए सत्तारूढ़ दलों में घमासान, विपक्ष भी हमलावर

झारखंड में 20 सूत्री गठन की कवायद शुरू होते ही बोर्ड-निगम (Board Corporation and Commission) के खाली पदों को भी भरने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. लगभग एक दर्जन ऐसे आयोग और बोर्ड-निगम हैं, जिनके मलाइदार पदों को पाने के लिए घमासान मच गया है.

  • झारखंड कांग्रेस कमेटी के गठन की सूची आलाकमान को भेजने पर चर्चा, JPCC कार्यकारी अध्यक्षों को नहीं है जानकारी

झारखंड कांग्रेस कमेटी के गठन की सूची आलाकमान को भेजने की चर्चा के बाद संगठन में एक बार फिर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों को कमेटी की सूची भेजे जाने की कोई जानकारी नहीं है.

  • चाईबासा में लेवी के फेर में फंसे PLFI के चार सदस्य, ठेकेदार से वसूली की फिराक में थे, धरे गए

आनंदपुर पुलिस ने पीएलएफआई (PLFI) संगठन के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सिमडेगा पुलिस ने भी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. अब पीएलएफआई के साहू, जेम्स और हुलास होरो पुलिस के रडार पर हैं.

  • 'सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ाया कोई टैक्स, इस वजह से बढ़ी कीमतें'

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर केन्‍द्रीय करों में कोई वृद्धि नहीं हुई है.

  • हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिन्हा समेत 7 को कोर्ट से बड़ी राहत, 25 लाख की रंगदारी मामले में बरी

व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिन्हा समेत 7 को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर दिया है.

  • जासूसी कांड पर विपक्ष हमलावर, राहुल बोले- मोदी सरकार ने कराई जासूसी, देना होगा जवाब

पेगासस जासूसी कांड को लेकर लगभग सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. बुधवार को संसद भवन के पास विजय चौक पर विपक्षी दलों का जमावड़ा दिखा, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां तक कहा कि सरकार ने लोकतंत्र की आत्मा पर चोट पहुंचाई है. एक रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details