- पद्म पुरस्कारों के लिए करें नामों की सिफारिश : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अपनी पसंद के ऐसे लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए नामित करें, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं. बता दें पद्म पुरस्कार-पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं.
- टेरर फंडिंग मामला : एनआईए की कश्मीर में छापेमारी, छह गिरफ्तार
टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान अनंतनाग में पांच लोगों और श्रीनगर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
- Petrol-Diesel Price: पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, रांची-धनबाद में बढ़े
झारखंड में ईंधन की कीमत रविवार को ज्यादातर जिलों में बढ़ गईं. 11 जुलाई को प्रदेश के चार प्रमुख जिलों को देखें तो पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. जबकि धनबाद, रांची और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है. हालांकि अलग-अलग शहरों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग है. रांची में पेट्रोल की कीमत बीते दिन के मुकाबले 29 पैसा प्रति लीटर बढ़ गया है.
- झारखंड में थम रही कोरोना की रफ्तार, सक्रिय मामलों में भारी कमी, 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मरीज की मौत
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे थमने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में जहां मात्र 56 नए केस मिले हैं, वहीं इस बीमारी से 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.39 फीसदी पर पहुंच गया है जो काफी उत्साहवर्धक है.
- फोन कर बताएं रांची में कहां लगता है जाम, ट्रैफिक पुलिस निकालेगी समाधान
रांची में सड़क जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक एसपी ने नई पहल की है. अधिक जाम वाली जगह की ट्रैफिक एसपी को जानकारी देकर आप जाम की समस्या का निदान करा सकते हैं
- पलामू के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान, 200 से ज्यादा जवान नक्सलियों की तलाश में छान रहे खाक