Jharkhand High Court: सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी की याचिका पर जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा
रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. जिसके बाद अदालत ने जमीन से जुड़े मामले में देवघर उपायुक्त के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी की जांच पर रोक लगा दी है. अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. अब इस मामले में 8 सितंबर को सुनवाई होगी. अनामिका गौतम की ओर से इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई है.
कोरोना टीकाकरण में अमेरिका से आगे निकला भारत
भारत कोरोना टीकाकरण मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है. भारत में कोविड टीके की अब तक 32,36,63,297 खुराक दी जा चुकी है, जबकि अमेरिका में 32,33,27,328 खुराक दी गई है.
CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी, देखें वीडियो
धनबाद में व्यवसायी संजय लोयलका के आवास पर जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) के गुर्गों ने बमबाजी की. जिसमें व्यवसायी के घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Jharkhand Corona Update: 100 से कम हुआ मरीजों के मिलने का आंकड़ा, इन राज्यों से आने वालों पर रहेगी खास नजर
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 81 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, 163 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, संक्रमण से 1 की मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना के महज 1030 एक्टिव केस बचे हैं. राज्य में अब तक 66,69,722 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 56,40,980 लोगों को पहला डोज और 10,28,742 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 46,148 नए मामले, 979 मौतें
देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास आ रहे हैं.