झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड हाई कोर्ट

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.... पीटी में आरक्षण को झारखंड हाई कोर्ट की ना, एकल बेंच और डबल बेंच एकराय, Sonu Sood का ETV भारत के साथ Exclusive इंटरव्यू, 'लगेगी आग तो आएंगे सभी जद में'...रिम्स और सदर अस्पताल में फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं, पूरा सिस्टम राम भरोसे. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top-ten-news-of-jharkhand
टॉप टेन

By

Published : Jun 14, 2021, 4:58 PM IST

झारखंड सहित देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • पीटी में आरक्षण को झारखंड हाई कोर्ट की ना, एकल बेंच और डबल बेंच एकराय

झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं की पीटी (preliminary test) में आरक्षण की मांग वाली याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. याचिकाकर्ता ने दरोगा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण की मांग वाली याचिका पर एकल बेंच के फैसले को झारखंड हाई कोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी थी.

  • Sonu Sood का ETV भारत के साथ Exclusive इंटरव्यू

कोरोना काल में पिछले 15 महीनों में जिस फिल्मी दुनिया के सितारे की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वे हैं सोनू सूद. हजारों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत पर कई धमाकेदार बयान दिए. सोनू सूद के काम, उनकी शोहरत और इस बीच खड़े हुए विवाद पर अब तक का सबसे बेबाक इंटरव्यू...

  • पीएम मोदी आज यूएन में उच्च स्तरीय कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े सात बजे संयुक्त राष्ट्र में मरुस्थलीकरण, भूमि अवक्रमण और सूखे पर उच्च स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा.

  • 'लगेगी आग तो आएंगे सभी जद में'...रिम्स और सदर अस्पताल में फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं, पूरा सिस्टम राम भरोसे

कोविड केयर सेंटर में फायर फाइटिंग की व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार हरकत में आई है लेकिन, हैरत है कि राज्य के बड़े अस्पतालों में आग बुझाने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है. रांची के रिम्स और सदर अस्पताल का जायजा लिया संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.

  • अव्यवस्था का शिकार RIMS! लाखों का बेड बर्बाद, जमीन पर इलाज करा रहे मरीज

रांची रिम्स अव्यवस्था का शिकार होता जा रहा है. इस बार रिम्स के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (Super Specialty Block) के पीछे लगभग सैकड़ों बेड पड़े-पड़े बर्बाद हो रहे है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने जब पड़ताल किया तो इसमें कई ऐसे बेड पाए गए जो बिल्कुल नए हैं, लेकिन वह सभी अच्छे बेड भी बाहर रखे-रखे खराब हो रहे.

  • रांची सदर अस्पताल में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी, कोरोना जांच प्रभावित

रांची सदर अस्पताल में कर्मचारी सिविल सर्जन के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं. दरअसल, प्रतिनियुक्ति पर आए पदाधिकारियों को फिर से पूर्व स्थान भेजे जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है. इसी सिलसिले में जांच कार्य को भी पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है.

  • कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाना है! नौनिहाल के लिए वार्ड में विशेष इंतजाम

कोरोना के संभावित तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर स्वास्थ विभाग (Health Department) ने बच्चों के लिए खास इंतजाम किए हैं. बच्चों के वार्ड में आकर्षित तस्वीर और टीवी लगाए गए हैं ताकि अगर बच्चे वार्ड में भर्ती होते है तो वह अच्छे से रह सके.

  • 'टाइगर' की वापसीः डुमरी में खुशी की लहर, जानिए लोगों की प्रतिक्रिया

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education minister jagarnath mahto) के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है. वो झारखंड वापस आ रहे हैं. गिरिडीह (giridih) की जनता में इस खबर से काफी खुशी की लहर है. जनता को उम्मीद है कि क्षेत्र के साथ-साथ पूरे सूबे के विकास में उनके विधायक काम करेंगे.

  • कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाना है! नौनिहाल के लिए वार्ड में विशेष इंतजाम

कोरोना के संभावित तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर स्वास्थ विभाग (Health Department) ने बच्चों के लिए खास इंतजाम किए हैं. बच्चों के वार्ड में आकर्षक तस्वीर और टीवी लगाए गए हैं ताकि अगर बच्चे वार्ड में भर्ती होते है तो वह अच्छे से रह सके.

  • World Blood Donor Day: रक्त का विकल्प नहीं, इसका कोई धर्म नहीं- स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) पर आम जनता को बधाई देते हुए रक्तदान की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसका कोई धर्म नहीं होता. इंसान को मजबूती के साथ रक्तदान कर इस दिवस को सफल बनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details