झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 358 नए केस, 24 में से 18 जिलों में कोई मौत नहीं, परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी, 5 राज्यों ने हासिल किया A++,वैक्सीन लेने वाले स्टूडेंस्ट को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, VBU बना रही रणनीति...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11AM

top ten news of jharkhand
झारखंड की बड़ी 10 खबरें

By

Published : Jun 8, 2021, 11:01 AM IST

  • झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 358 नए केस, 24 में से 18 जिलों में कोई मौत नहीं

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 358 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,576 हो गई है. वहीं, 6 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अब तक 46,13,340 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 38,64,300 लोगों को पहला डोज और 7,49,040 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 86,498 नए मामले, 2,123 मौतें

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. कोरोना संक्रमण से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या भी तीन हजार से कम हो गई है.

  • परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी, 5 राज्यों ने हासिल किया A++

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक ने भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) 2019-20 जारी करने की मंजूरी दी है.वहीं स्कूल शिक्षा प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) 2019-20 में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहली बार लेवल II (स्कोर 901-950) प्राप्त किया है.

  • पुणे आग हादसे में 18 की मौत, उपराष्ट्रपति व पीएम ने जताया शोक, मुआवजे का एलान

पुणे की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व पीएम मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है. वहीं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

  • वैक्सीन लेने वाले स्टूडेंस्ट को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, VBU बना रही रणनीति

हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय (Vinoba Bhave University) अपने छात्रों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. इसके लिए एक रणनीति बनाई जा रही है. कहा जा रहा है कि वैसे छात्र जो वैक्सीन लेंगे उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त नंबर दिया जाएगा.

  • शुभेंदु अधिकारी आज करेंगे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी आज (मंगलवार) गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. इसके अलावा वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. अधिकारी की भाजपा आलाकमान के साथ बैठक में चर्चा का विषय क्या है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

  • अनसुलझे साइबर मामलों को सुलझाएगी 'स्पेशल 24' टीम, 3 महीने में देना है रिजल्ट

रांची में लगातार साइबर अपराध के बढ़ते मामले को लेकर स्पेशल 24 टीम का गठन किया गया है. यह टीम अनसुलझे साइबर अपराध के मामलों को सुलझाएगी. इसके लिए टीम को तीन महीने का टॉस्क दिया गया है.

  • सालाना 8 MMT प्लास्टिक महासागरों में फेंका जा रहा, बन चुके हैं 500 डेड जोन

महासागर पृथ्वी की सतह का लगभग 71 प्रतिशत भाग कवर करता है. इस सबसे ज्यादा खारे पानी में पौधों, जानवरों और अन्य जीवों सहित विशाल जीवन है. महासागरीय क्षेत्र पृथ्वी की सतह पर कई घाटियों को भरते हैं. वैज्ञानिक और भूगोलवेत्ता इसे विभिन्न वर्गों में विभाजित करते हैं. यह पूरे ग्रह को गर्मी ले जाने वाली महासागरीय धाराओं के साथ ग्रह की 50 प्रतिशत ऑक्सीजन प्रदान करके ग्रह को गर्म रखता है.

  • स्मार्ट फोन और नेटवर्क सपना, ऑनलाइन पढ़ाई एक मजाक...पाकुड़ में मुठ्ठी भर बच्चे ही ले रहे आखर ज्ञान

कोरोना संक्रमण काल के दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई एक मजाक बनकर रह गई है. ज्यातार बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं है और कई बच्चों के पास है भी तो उस इलाके में नेटवर्क की दिक्कत है.

  • IBPS भर्ती 2021 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

बैंक की नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है. आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. स्नातक पास अभ्यर्थी आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details