झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें... जानिए! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्यों नहीं ले पाए 'फाइनल सर्टिफिकेट ऑफ कोविड19 वैक्सीनेशन', SDG रिपोर्ट में 56वें स्थान पर रहा झारखंड, बिहार का सबसे खराब प्रदर्शन, रेमडेसिवीर कालाबाजारीः सीआईडी एडीजी को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- जांच में किसी को बचाने की कोशिश तो नहीं. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड टॉप

By

Published : Jun 3, 2021, 2:58 PM IST

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में..

  • जानिए! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्यों नहीं ले पाए 'फाइनल सर्टिफिकेट ऑफ कोविड19 वैक्सीनेशन'

सीएम हेमत सोरेन ने कोरोना का दूसरा टीका लगा लिया है. सीएम ने अपने घर में कोरोना का टीका लगवाया है. लेकिन उन्हें पीएम मोदी की फोटो वाली फाइनल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है.

  • SDG रिपोर्ट में 56वें स्थान पर रहा झारखंड, बिहार का सबसे खराब प्रदर्शन

भारत सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने 2020-21 की एसडीजी रिपोर्ट जारी की है. इसमें झारखंड और बिहार सबसे निचले स्थान में रहा है. हालांकि झारखंड 56वें और बिहार 57वें स्थान पर रहा. वहीं सबसे टॉप पर रहने वाला राज्य केरल रहा.

  • रेमडेसिवीर कालाबाजारीः सीआईडी एडीजी को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- जांच में किसी को बचाने की कोशिश तो नहीं

झारखंड हाई कोर्ट में रेमडेसिविर कालाबाजारी (remdesivir black marketing case) की जांच के बिंदु पर सुनवाई हुई. इस दौरान सीआईडी एडीजी को कोर्ट की ओर से फटकार लगाई गई है. अदालत ने 2 सप्ताह में जांच रिपोर्ट 17 जून तक पेश करने को कहा है.

  • नक्सली संगठन TSPC ने मनातू बीडीओ से मांगी लेवी

प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC ने पलामू के मनातू BDO से लेवी मांगी है. मामले में मनातू BDO ने थाना को आवेदन दिया है. TSPC के कमांडर नगीना ने BDO से लेवी की मांग की है. मामले में मनातू थाना की पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है.

  • भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीका का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू

पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है. अगले एक महीने में 525 बच्चों पर इस तरह का परीक्षण किया जाना है. जिनमें से करीब सौ बच्चों (वॉलंटियर) ने अबतक रजिस्ट्रेशन कराया है. इनकी स्क्रीनिंग के बाद चयनित तीन बच्चों पर कल ट्रायल किया गया.

  • लॉकडाउन में 8,733 लोगों की रेल पटरियों पर गई जान

रेलवे बोर्ड ने 2020 में जनवरी से दिसंबर तक हुई ऐसी मौतों के आंकड़े, मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में साझा किए हैं. रेलवे बोर्ड ने कहा, राज्य पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार जनवरी 2020 और दिसंबर 2020 के बीच रेल पटरियों पर 805 लोग घायल हुए और 8,733 लोगों की मौत हुई.

  • रोहिणी की CM नीतीश को नसीहत: 'अंतरात्मा को जगाकर छोड़ दीजिए कुर्सी', सुमो को बताया बरसाती मेंढक

बिहार के कई जिलों में उजागर हुए एंबुलेंस विवाद को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीटर के जरिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधा है.

  • आज से झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लोगों की क्या है प्रतिक्रिया

कोरोना की दूसरी लहर अब कम होने लगी है. झारखंड में आज से अनलॉक 01 (unlock 01 ) की शुरुआत हो जाएगी. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 22 अप्रैल से पाबंदियों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई थी. अनलॉक को लेकर नेताओं और आम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  • झारखंड के नौनिहालों को अब लगेगा निमोनिया का टीका, केंद्र सरकार ने भेजा 77200 वैक्सीन

झारखंड में हर महीने जन्म लेने वाले नवजात बच्चों को रूटीन इम्यूनाइजेशन (routine immunization) के साथ अब निमोनिया का टीका (pneumonia vaccine) लगेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 77200 निमोनिया वैक्सीन भेज दिया है.

  • 4 जून को हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कम होने लगी है. झारखंड सरकार विकास कार्यों को पटरी पर लाने में जुट गई है. 4 जून को हेमंत कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details